गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस प्रैट्रियट्स ने जमैका तलावास को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका की टीम ने ग्लेन फिलिप्स के शानदार शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 191 रनों का स्कोर खड़ा किया, जिसे सेंट किट्स की टीम ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस हार के साथ ही जमैका की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गई है। जबकि सेंट किट्स को अब फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइ़़डर्स का सामना करना होगा। इससे पहले सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब महज 9 रन के स्कोर पर ही जॉनसन चार्ल्स आउट हो गए। वो महज 3 रन ही बना पाए लेकिन इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और रोस टेलर के बीच दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई। 79 के स्कोर पर रोस टेलर 23 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन फिलिप्स ने 63 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। आखिर में डेविड मिलर ने भी 13 गेंद पर नाबाद 19 रन बनाकर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। सेंट किट्स की तरफ से बेन कटिंग ने 3 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स को पहला झटका 16 के स्कोर पर डेवोन थॉमस (13) के रूप में लगा। कप्तान क्रिस गेल से टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन उन्होंने बिल्कुल अपने स्वभाव के विपरीत बल्लेबाजी की और 30 गेंद पर 26 रन बनाए। 9.4 ओवर में 62 रन तक टीम के 3 विकेट गिर चुके थे और यहां से जीत के लिए 62 गेंद पर 130 रनों की जरुरत थी जो कि बेहद ही मुश्किल लक्ष्य था लेकिन एंटोन डेवसिच (50 रन, 23 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के), फेबियन एलेन (23 रन, 10 गेंद, 1 चौका, 2 छक्के), ब्रेंडन किंग (21 रन, 8 गेंद, 3 छक्के) और बेन कटिंग (17 रन, 10 गेंद, 2 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल अपनी टीम को शानदार जीत दिला दी। आखिरी ओवर में सेंट किट्स को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे। दूसरी गेंद पर कार्लोस ब्रैथवेट ने लंबा छक्का जड़ दिया लेकिन तीसरी गेंद पर वो आउट हो गए। अब 3 गेंद पर 9 रन चाहिए थे लेकिन गेंदबाज रोवमेन पावेल ने अगली 3 गेंद वाइड फेंक दी। अब 3 गेंद पर 9 रन चाहिए थे। चौथी गेंद पर उन्होंने एक भी रन नहीं दिया लेकिन अगली गेंद फिर से वाइड कर दी। यहां से 2 गेंद पर 5 रन चाहिए थे और बेन कटिंग ने पांचवी गेंद पर छक्का जड़कर जमैका को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। एंटोन डेवसिच को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: जमैका तलावास: 192/5 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 193/8