CPL 18: सेंट लूसिया स्टार्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 38 रन से हराकर दर्ज की अपनी पहली जीत

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 10वें मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 38 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया की टीम ने कप्तान किरोन पोलॉर्ड के तूफानी शतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बारबाडोस की टीम 6 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई। किरोन पोलॉर्ड को उनकी आतिशी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 5 मैचों में सेंट लूसिया की ये पहली जीत है और वो अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर हैं। इससे पहले बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। 57 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद पोलॉर्ड ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने उनका साथ बखूबी दिया और 52 गेंद पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 80 रनों की बेहतरीन पारी खेली। हालांकि सेंट लूसिया के 5 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डेविड वॉर्नर, लेंडल सिमंस, कैस अहमद, डैरेन सैमी और कवेम हॉज ने स्कोरबोर्ड में कोई भी योगदान नहीं दिया। इसके बावजदू टीम 226 के विशाल स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। बारबाडोस की तरफ से वहाब रियाज ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस को ड्वेन स्मिथ और मार्टिन गप्टिल की सलामी जोड़ी ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े, हालांकि गप्टिल सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ड्वेन स्मिथ ने 45 गेंद पर 58 रनों की पारी खेली। हाशिम अमला सिर्फ 14 रन बनाकर आउट हुए। निकोलस पूरन (23 रन, 11 गेंद), स्टीव स्मिथ (28 रन, 16 गेंद), शाई होप (25 रन*, 16 गेंद) ने कोशिश की लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। सेंट लूसिया की तरफ से ओब्ड मैक्कोय ने 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर सेंट लूसिया स्टार्स: 226/6 (किरोन पोलॉर्ड 104, आंद्रे फ्लेचर 80, वहाब रियाज 35/3) बारबाडोस ट्राइडेंट्स: 180/6 (ड्वेन स्मिथ 58, ओब्ड मैक्कोय 28/3)