CPL 18: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 4 विकेट से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 18वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कम स्कोर वाले मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 128 रन ही बना पाई, ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को 16.3 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रेंडन मैकलम को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बारबाडोस की ये लगातार दूसरी हार है, वहीं ट्रिनबागो की टीम इस जीत के साथ ही अंकतालिका में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इससे पहले बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह गलत साबित हुआ। महज 3 रन के स्कोर पर ही टीम को 3 झटके लग गए। ड्वेन स्मिथ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं शमर स्प्रिंगर और स्टीव स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए शाई होप (42 रन, 34 गेंद, 5 चौके) और विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (34 रन, 21 गेंद, 3 चौके, 2 छक्के) ने 70 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन 90 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद एक बार फिर से बारबाडोस की पारी लड़खड़ा गई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से बल्लेबाजी तेजी से रन नहीं बना सके और 8 विकेट खोकर टीम 128 रन ही बना पाई। कप्तान जेसन होल्डर ने 30 रन बनाए। ट्रिनबागो की तरफ से फवाद अहमद ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की भी शुरुआत कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रही। 9.1 ओवर में 60 रन के स्कोर पर टीम ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे और यहां से मुकाबला बराबरी का लग रहा था। मोहम्मद इरफान ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। कप्तान जेसन होल्डर ने भी 4 ओवर में सिर्फ 13 रन दिए लेकिन ब्रेंडन मैकलम (66 रन, 42 गेंद, 8 चौके, 3 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारी खेल बारबाडोस की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। संक्षिप्त स्कोर: बारबाडोस ट्राइडेंट्स: 128/8 (शाई होप 42, फवाद अहमद 13/2) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 130/6 (ब्रेंडन मैकलम 66, मोहम्मद इरफान 24/2)