ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 147 रनों का स्कोर खड़ा किया, इस लक्ष्य को ट्रिनबागो की टीम ने 2 विकेट खोकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की टीम ने तीसरी बार सीपीएल का खिताब जीता है। खेरी पियरे को 29 रन देकर 3 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज कैमरन डेलपोर्ट बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शिमरोन हिटमायर (15 रन, 11 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) और ल्यूक रॉन्ची (44 रन, 35 गेंद, 6 चौका, 1 छक्का) ने 52 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद ट्रिनबागो के गेंदबाजों ने जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर गयाना का स्कोर 13वें ओवर में 95/5 कर दिया। रेयाद एमरिट ने आखिर में 14 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 147 तक पहुंचाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत काफी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम (39 रन, 24 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के) और दिनेश रामदीन (24 रन, 30 गेंद) की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने 39 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रनों की पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मुनरो ने पूरी प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा 567 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। मुनरो ने प्रतियोगिता में 6 अर्धशतक लगाए और सीपीएल इतिहास में 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। वहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट फवाद अहमद (22 विकेट) ने लिए। सबसे ज्यादा छक्के जमैका तलावास के ग्लेन फिलिप्स (29 छक्के) ने लगाए। टूर्नामेंट में कुल मिलाकर 530 छक्के लगे। संक्षिप्त स्कोर: गयाना अमेजन वॉरियर्स: 147/9 (ल्यूक रोन्ची 44, खेरी पियरे 29/3) ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 150/2 (कॉलिन मुनरो 68*, क्रिस ग्रीन 30/1)