ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने फ्लोरिडा में खेले गए कैरेबियन सुपर लीग के 12वें मुकाबले में जमैका तलावास को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जमैका तलावास ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। ट्रिनबागो ने इस लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। खेरी पियर को 2 विकेट चटकाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ट्रिनबागो की टीम अंकतालिका में 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं जमैका की टीम भी इतने ही अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। इससे पहले ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 5 रन के स्कोर पर ही सलामी बल्लेबाज केनार लेविस 1 रन बनाकर आउट हो गए। पहले 10 ओवर तक जमैका की टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स (80 रन, 55 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) और डेविड मिलर (72 रन*, 34 गेंद, 5 चौके, 5 छक्के) ने ताबड़तोड़ पारियां खेल अपनी टीम को एक विशाल स्कोर तक पहुंचा गिया। आखिरी 11.4 ओवर में जमैका की टीम ने 135 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की शुरुआत बेहद खराब रही। महज 10 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन और क्रिस लिन पवेलियन लौट गए। इसके बाद 28 के स्कोर पर ब्रेंडन मैकलम भी 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कॉलिन मुनरो (67 रन, 51 गेंद, 4 चौके, 4 छक्के) और डैरेन ब्रावो (50 रन, 35 गेंद, 5 चौके) ने 107 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को मैच में वापस ला दिया। कप्तान ड्वेन ब्रावो ने भी 11 गेंद पर 36 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और 5 छक्के लगाए। आखिरी गेंद पर ट्रिनबागो को जीत के लिए 3 रन चाहिए थे और जेवन सर्लेस ने शानदार चौका लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी। संक्षिप्त स्कोर: जमैका तलावास: 182/5 ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 184/6