त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 20 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए त्रिनिदाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया, जवाब में सेंट किट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना पाई। फवाद अहमद ने 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले सेंट किट्स के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। महज 8 रन के स्कोर पर ही कॉलिन इन्ग्राम (5 रन) को आउट कर टीम ने शानदार शुरुआत भी की लेकिन दूसरे विकेट के लिए ब्रेंडन मैकलम (43 रन, 26 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के) और कॉलिन मुनरो (29 रन, 31 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) ने 71 रनों की साझेदारी कर सेंट किट्स को मुश्किल परिस्थिति से निकाल लिया। आखिर में कप्तान ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 8 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 24 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दिनेश रामदीन ने 27 और डैरेन ब्रावो ने 20 रन बनाए। सेंट किट्स की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान क्रिस गेल बिना खाता खोले 1 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उनका खराब फॉर्म यहां भी बरकरार रहा। दूसरे विकेट के लिए डेवोन थॉमस (35 रन, 26 गेंद, 4 चौके, 1 छक्के) और रेसी वान डर डसेन (14 रन, 18 गेंद, 2 चौके) ने 43 रनों की साझेदारी कर पारी संभालने की कोशिश की लेकिन 44 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद विकेटों की झड़ी लग गई। देखते ही देखते सेंट किट्स का स्कोर 16वें ओवर में 98/7 हो गया। पिछले मैच के हीरो एंटोन डेवसिच महज 6 रन बनाकर आउट हो गए। ब्रेंडन किंग ने 33 रनों की पारी खेली और बेन कटिंग 2 रन बनाकर आउट हुए। 8वें विकेट के लिए फेबियन एलेन (32 रन, 19 गेंद, 1 चौका, 3 छक्का) और कार्लोस ब्रैथवेट (16 रन, 14 गेंद, 1 चौका) ने 45 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने की भरसक कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। ट्रिनबागो की टीम पिछले 4 सीजन में तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। 16 सितंबर को फाइनल में उनका मुकाबला इसी मैदान पर गयाना अमेजन वॉरियर्स से होगा। संक्षिप्त स्कोर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स: 165/6 सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स: 145/8