CPL 18: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स को 100 रनों से दी करारी शिकस्त

वर्तमान चैंपियन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2018 सीजन के पहले मुकाबले में सेंट लूसिया स्टार्स को 100 रनों से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सेंट लूसिया की टीम मात्र 95 रन पर सिमट गई। कॉलिन मुनरो को उनकी धुआंधार पारी (68 रन, 48 गेंद, 9 चौके, 1 छक्का) के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले सेंट लूसिया के कप्तान किरोन पोलॉर्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन महज 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ट्रिनबागो के बल्लेबाजों ने शानदार वापसी की। कॉलिन मुनरो ने जबरदस्त पारी खेलते हुए टीम की रन गति को बनाए रखा। आखिर में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाकर टीम को एक बड़े लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कप्तान ड्वेन ब्रावो ने 11 गेंद पर 17 रनों की पारी खेली। ब्रेंडन मैकलम सिर्फ 13 रन ही बना सके। सेंट लूसिया की तरफ से किरोन पोलॉर्ड ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया की टीम ने शुरुआती 3 ओवर में तो 35 रन बना दिए लेकिन इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। 35 रन पर पहला विकेट गंवाने के बाद 53 रन तक टीम ने अपने 6 विकेट गंवा दिए। डेविड वॉर्नर 9, लेंडल सिमंस 3 और मार्क चैपमैन 6 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान किरोन पोलॉर्ड 27 गेंद पर सिर्फ 12 रन ही बना पाए। यही वजह रही कि पूरी टीम 17.3 ओवर में ही 95 रन बनाकर आउट हो गई। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 11 रन देकर 3 और फवाद अहमद ने 16 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

Edited by Staff Editor