एक खिलाड़ी को अपने नाम बरकरार रखने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है, जोकि बहुत से खिलाड़ी नहीं कर पाते। एडम जैम्पा एक ऐसे देश से आता है, जहां से हमने आज तक विश्व स्तरीय तेज़ गेंदबाज आते देखे हैं, लेकिन उसी देश से ऐसे लेग स्पिनर को अच्छा करते देखना काफी हैरान करने वाला है। वर्ल्ड टी-20 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद से उनके ऊपर सबकी निगाहें टिक गई थी, उन्होंने वर्ल्ड टी-20 में 6 के अंदर की इकोनोमी रेट से 5 विकेट हासिल किए।
आईपीएल में अच्छा करने के बाद उन्होंने सीपीएल में काफी अच्छा किया। 24 वर्षीय लेग स्पिनर के नाम 14 विकेट दर्ज है, जोकि इस टूर्नामेंट में किसी भी स्पिनर द्वारा लिए गई सबसे ज्यादा विकेट हैं।
हालांकि पिछले कुछ मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 विएक्ट ही हासिल किए है, फिर भी गयाना एमज़ोन वॉरियर्स को टूर्नामेंट जीतने के लिए उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
4- क्रिस लिन
एमज़ोन वॉरियर्स के लिए पिछली 9 पारियों में क्रिस लिन सिर्फ दो बार 30 रन बनाने से पहले आउट हुए है और सिर्फ एक बार ही उन्होंने 10 से कम रन बनाए है। यह उनके प्रदर्शन की दास्तां है कि उन्होंने इस साल कितना अच्छा किया है और अपनी टीम सबसे ऊपर रहने में मदद की।
सीपीएल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर है और इस साल उनकी औसत 50 के करीब रही, साथ ही में उन्होंने 3 अर्ध शतक भी लगाई। प्ले ऑफ में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
उन्होंने इस साल 26 चौके और 24 छक्के लगाए, उनसे ज्यादा बाउंड्रीज सिर्फ जॉनसन चार्लस ने ही लगाई है। अगर वो इस प्रदर्शन को आगे ले जा सकते है, तो निश्चित ही गयाना की टीम चैम्पियन जरूर बनेंगी।
3- सोहेल तनवीर
अपने अजीबोगरीब एक्शन और गेंदबाज़ी में विविधता के कारण सोहेल तनवीर ने ने एक बार फिर अपने आप को मिस्ट्री तेज़ गेंदबाज साबित किया। इस साल वो इतने सफल रहे कि बल्लेबाज़ उनकी गेंद को पढ़ भी नहीं पा रहे थे।
उनके जैसे गेंदबाज बहुत कम है, इसलिए बल्लेबाजों को उन्हें समझने में दिक्कत आती हैं और इसी कारण वो इनके खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे हैं। 200 टी-20 मैच खेलने के बाद भी उनकी इकोनोमी रेट सिर्फ 7 से थोड़ी ही ऊपर है।
इस साल उन्होंने सीपीएल में 18 विकेट हासिल किए है और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने इस साल 10 मैच खेले और 6.7 की इकोनोमी और 12.6 के स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए है। वो इस साल गयाना की टीम की रीड की हड्डी रहे है और उन्हीं की वजह से टीम ने इतना अच्छा किया है।
2- जॉनसन चार्लस
इस समय अगर कोई खिलाड़ी सीपीएल में सबसे अच्छी फॉर्म में है, तो वो है जॉनसन चार्लस। अगर यकीन ना आ रहा हो, तो इस बात पर गौर करिए कि उन्होंने पिछली चार पारियों में से 3 में अर्ध शतक लगाया है। सेंट लूसिया की टीम अगर पहली बार प्ले ऑफ में पहुंची है, तो उसका कारण चार्लस की फॉर्म भी है।
आंद्रे फ्लेचर ने भी अच्छा किया है, लेकिन चार्लस के आगे उनका प्रदर्शन फीका पड़ गया। चार्लस से ज्यादा रन, उनसे ज्यादा चौके इस टूर्नामेंट में किसी ने भी नहीं लगाए है।
इतने अच्छे आंकडे देखने के बाद किसी को शक नहीं होता कि वो इस समय सबसे ऊपर क्यों है और वो अपनी टीम के लिए प्ले ऑफ में भी अच्छा करना चाहेंगे।
1- ड्वेन ब्रावो
सीपीएल शुरू होने से पहले ब्रावो की फॉर्म पर सबकी नज़रें थी, क्योंकि इस साल वर्ल्ड टी-20 और आईपीएल में उनका प्रदर्शन काफी असाधारण रहा था और उन्होंने साबित किया कि उन्हें इस फॉर्मेट में सबसे अच्छा ऑल राउंडर क्यों कहा जाता है।
इस साल सीपीएल में ना सिर्फ उन्होंने विकेट हासिल किए है, बल्कि बल्ले के साथ भी उन्होंने टीम के लिए अच्छा किया। गयाना एमज़ोन वॉरियर्स और बारबाडोस ट्राईडेंट्स के खिलाफ मिली जीत में उन्होंने बल्ले के साथ अहम योगदान दिया था।
गेंद के साथ उन्होंने इस साल सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए है। उन्होंने इस साल सीपीएल में हर एक मैच में विकेट हासिल किया है और उनके नाम इस साल 19 विकेट दर्ज है। अगर वो प्ले ऑफ में भी ऐसा प्रदर्शन करते है, तो निश्चित ही ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स खिताब पर कब्जा जरूर करेगी।