CPL के इस साल के संस्करण में काफी रिकॉर्ड टूटे। इस साल ना सिर्फ शानदार मैच देखने को मिले, बल्कि टी-20 क्रिकेट का क्रेज यूएसए भी पहुंचा।
ग्रुप स्टेज के बाद, टूर्नामेंट की सबसे बड़ी फेवरेट कही जाने वाली बारबाडोस ट्राईडेंट्स, सेंट किट्स और नेविस पेट्रीयट्स प्ले ऑफ में पहुँचने में नाकाम रही। यह दोनों टीमें टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सबसे संतुलित टीमों में से देखा जाता था, लेकिन यह एकजुटता से प्रदर्शन करने में नाकाम रही।
अब प्ले ऑफ दूर नहीं है, आइये नज़र डालते हैं टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर।
1 / 6
NEXT
Published 03 Aug 2016, 17:15 IST