CPL 2016: 5 खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन इस साल शानदार रहा

4- क्रिस लिन
chris-lynn-1470216690-800

एमज़ोन वॉरियर्स के लिए पिछली 9 पारियों में क्रिस लिन सिर्फ दो बार 30 रन बनाने से पहले आउट हुए है और सिर्फ एक बार ही उन्होंने 10 से कम रन बनाए है। यह उनके प्रदर्शन की दास्तां है कि उन्होंने इस साल कितना अच्छा किया है और अपनी टीम सबसे ऊपर रहने में मदद की। सीपीएल में इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वो दूसरे नंबर है और इस साल उनकी औसत 50 के करीब रही, साथ ही में उन्होंने 3 अर्ध शतक भी लगाई। प्ले ऑफ में भी वो अपने इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। उन्होंने इस साल 26 चौके और 24 छक्के लगाए, उनसे ज्यादा बाउंड्रीज सिर्फ जॉनसन चार्लस ने ही लगाई है। अगर वो इस प्रदर्शन को आगे ले जा सकते है, तो निश्चित ही गयाना की टीम चैम्पियन जरूर बनेंगी।