अपने अजीबोगरीब एक्शन और गेंदबाज़ी में विविधता के कारण सोहेल तनवीर ने ने एक बार फिर अपने आप को मिस्ट्री तेज़ गेंदबाज साबित किया। इस साल वो इतने सफल रहे कि बल्लेबाज़ उनकी गेंद को पढ़ भी नहीं पा रहे थे। उनके जैसे गेंदबाज बहुत कम है, इसलिए बल्लेबाजों को उन्हें समझने में दिक्कत आती हैं और इसी कारण वो इनके खिलाफ रन बनाने में नाकाम रहे हैं। 200 टी-20 मैच खेलने के बाद भी उनकी इकोनोमी रेट सिर्फ 7 से थोड़ी ही ऊपर है। इस साल उन्होंने सीपीएल में 18 विकेट हासिल किए है और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने इस साल 10 मैच खेले और 6.7 की इकोनोमी और 12.6 के स्ट्राइक रेट से विकेट हासिल किए है। वो इस साल गयाना की टीम की रीड की हड्डी रहे है और उन्हीं की वजह से टीम ने इतना अच्छा किया है।