कैरेबियन प्रीमियर लीग के आठवें मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने सैंट कीट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 8 विकेट से हराया। बारबाडोस की ओर से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने शानदार 63 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शोएब मलिक ने 54 रनों का योगदान दिया। सैंट कीट्स के कप्तान फैफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। फैफ का फैसला गलत साबित हुआ और लैंडल सिमंस 2 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान फैफ डू प्लेसिस भी 8 रन बनाकर वेन पार्नेल का शिकार बने। 40 रन के स्कोर पर सैंट कीट्स के 3 बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे। लुईस और जॉनाथन कार्टर ने मिलकर पारी को संभाला, लुईस 50 रन बनाकर इमरान खान का शिकार बने। जॉनाथन कार्टर ने 41 रनों का योगदान दिया। सैंट कीट्स की टीम निरंतर अंतराल पर विकेट गवाती रही और उन्होंने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। बारबाडोस की ओर से वेन पार्नेल, डेविड वीज़ ने 2-2 और रवि रामपॉल, शोएब मलिक, इमरान खान ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। 163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बारबाडोस टाईडेंट्स की शुरुआत खराब रही और स्टीवन टेलर(3) के रूप में टीम को पहला झटका लगा। उसके बाद बल्लेबाज़ी करने आए वेन पार्नेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। शोएब मलिक और एबी डीविलियर्स ने पारी को संभालते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और टीम को 8 बॉल शेष रहते आसान जीत दिलाई। मलिक ने 46 बॉल में 54 रन की पारी खेली और डीविलियर्स ने 33 बॉल में 63 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। एबी को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।