कैरेबियन प्रीमीयर लीग (CPL) का सीज़न-4 अभी अपने शबाब पर है, क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स के बल्लों से रनों की बारिश ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। लेकिन अब एक ऐसी ख़बर आई है जो डीविलियर्स के फ़ैन्स को मायूस कर सकती है। CPL और ट्राइडेंट्स को तगड़ा झटका लगा है, ट्राइडेंट्स के शानदार फ़ॉर्म में चल रहे बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स को दक्षिण अफ़्रीका वापस जाना होगा। दरअसल, दक्षिण अफ़्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने बारबोडस ट्राइडेंट्स के एबी डीविलियर्स, वेन पार्नेल और जमैका तालावाज़ के तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन को जोहान्सबर्ग में होने वाले क्रिकेट अवार्ड समारोह के लिए बुलाया है। इन खिलाड़ियों का क्रिकेट साउथ अफ़्रीका के साथ केंद्रीय अनुबंध है जिसके तहत समारोह में रहना इनके लिए अनिवार्य है। डीविलियर्स और पार्नेल दोनों ने ही रविवार की रात अपनी टीम ट्राइडेंट्स को सेंट लुसिया ज़ूक्स के ख़िलाफ़ शानदार जीत दिलाई थी। डीविलियर्स और पार्नेल की जगह टीम में पाकिस्तान के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ अहमद शहज़ाद और प्रोटियाज़ तेज़ गेंदबाज़ मर्चेंट डी लांगे को शामिल किया गया है। शहज़ाद जमैका तालावाज़ के ख़िलाफ़ होने वाले अगले मुक़ाबले से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे जबकि मर्चेंट डी लांगे सेंट लुसिया लेग से पहले टीम के साथ होंगे। हालांकि, जमैका तालावाज़ के डेल स्टेन अगले दो मैचों के लिए टीम के साथ होंगे और फिर बाक़ी के मैचों के लिए उनका स्थान लेंगे उनके हमवतन डेन पीटरसन, जो CPL में पहली बार खेलेंगे। डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल अहमद शहज़ाद इससे पहले भी CPL में खेल चुके हैं, वह जमैका तालावाज़ का हिस्सा थे। मर्चेंट डी लांगे इससे पहले गयाना अमेज़न वॉरियर्स के लिए खेल चुके हैं। 27 वर्षीय डेन पीटरसन के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 245 विकेट हैं, जबकि क्रिकेट के इस सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में दाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने 6.79 की इकोनॉमी के साथ 33 विकेट झटके हैं। ज़ाहिर है एबी डीविलियर्स की ग़ैर मौजूदगी टीम को तो खलेगी ही, साथ ही साथ CPL में भी मिस्टर 360 का न होना टूर्नामेंट को फीका कर सकता है। CPL के इस सीज़न में दक्षिण अफ़्रीका के इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने अब तक 6 मैचों में 58.5 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं।