CPL 2016 : अपने नाम के मैदान पर सैमी ने जुक्स को पेट्रियट्स पर दिलाई जीत

कैरीबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के 21वें मैच में सेंट लूसिया जुक्स ने ग्रोस आइलेट के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स को 35 रन से हरा दिया। जुक्स ने पहले बल्लेबाजी करके कप्तान डैरेन सैमी (59) की आतिशी पारी के बल पर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में पेट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ की जुक्स की टीम अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है जबकि पेट्रियट्स की टीम अंतिम स्थान पर खिसक गई है। डैरेन सैमी को शानदार पारी और बेहतर कप्तानी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि वेस्टइंडीज को भारत में संपन्न 2016 आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान डैरेन सैमी के सम्मान में इस मैदान का नाम डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम रखा गया है। उन्होंने अर्धशतक जमाकर यहां जश्न भी मनाया। सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर सैमी की टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। जुक्स की शुरुआत खराब रही, आंद्रे फ्लेचर (6) को कोटरल ने जोसफ के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद जॉनसन चार्ल्स (25) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके और जोसफ की गेंद पर कार्टर को आसन कैच थमाकर डगआउट लौट गए। पेट्रियट्स के गेंदबाज इसके बाद जुक्स पर पूरी तरह हावी हो गए। उन्होंने शेन वॉटसन (15), माइक हसी (26) और डेविड मिलर (11) जैसे सितारा खिलाड़ियों को जल्दी-जल्दी डगआउट भेज दिया। इसके बाद सैमी ने अपने हाथ खोले। डैरेन सैमी स्टेडियम में कप्तान सैमी के अंदर अलग ही ऊर्जा दिखी। उन्होंने 35 गेंदों में 2 चौके व पांच छक्कों की मदद से 59 रन बनाए और टीम को बेहद मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। पेट्रियट्स की ओर से अल्जारी जोसफ ने सर्वाधिक चार विकेट लिए। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज ने सैमी, डेलरोन जॉनसन (4), शेन शिलिंगफोर्ड (0) और जॉनसन चार्ल्स को अपना शिकार बनाया। जोसफ के अलावा कृषमर संतोकी और जोनाथन कार्टर ने दो-दो व कोटरल ने एक विकेट लिया। 175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पेट्रियट्स की शुरुआत वॉटसन और मोर्केल की तेज गेंदबाजी जोड़ी ने बिगाड़ दी। वॉटसन ने लेंडल सिमंस (15) और मोर्केल ने एविन लेविस (7) को आउट कर दिया। इसके बाद जेजे स्मट्स (30) और फाफ डू प्लेसिस (48) ने कुछ अच्छे हाथ जरुर दिखाए, लेकिन जॉनसन ने दोनों को आउट करके पेट्रियट्स की उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया। स्मट्स ने 18 गेंदों में एक चौके व तीन छक्कों की मदद से 30 रन बनाए। वहीं प्लेसिस ने 37 गेंदों में 3 चौके व एक छक्के की मदद से धैर्यपूर्वक 48 रन की पारी खेली। इस दौरान डैरेन सैमी ने गेंदबाजी में अच्छे परिवर्तन लगातार किए जिसका उनकी टीम को लाभ मिला। जोनाथन कार्टर (21) के रनआउट होते ही मैच पूरी तरह जुक्स की गिरफ्त में आ चुका था। इसके बाद पेट्रियट्स का कोई बल्लेबाज मैच जीतने की कोशिश करते नजर नहीं आया। जुक्स की ओर से डेलरोन जॉनसन ने तीन, जेरोम टेलर ने दो और मोर्ने मोर्केल, शेन वॉटसन तथा कप्तान डैरेन सैमी ने एक-एक विकेट लिया।