कैरेबियन प्रीमियर लीग के 9वें मैच में क्रिग गेल की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। पहले बैटिंग करते हुए जमैका तलावाज़ की टीम 100 रन बनाकर ढेर हो गई। क्रिस गेल समेत टीम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाया। मैच को गयाना एमेजॉन वरियर्स ने 7 विकेट से अपने नाम कर प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर जगह बना ली है। गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान टीम ने जमैका तलावाज़ को बैटिंग करने का न्योता दिया। जमैका की शुरुआत बेहद खराब रही और मैच की दूसरी ही बॉल पर कप्तान क्रिस गेल आउट हो गए। गेल बिना खाता खोले सोहेल तनवीर की गेंद पर LBW आउट हुए। टीम को दूसरा झटका कुमार संगाकारा के रूप में लगा, अगली ही गेंद पर चाडविक वॉल्टन भी आउट हो गए। रोवमान पॉवेल और साकिब अल हसन ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन ये साझेदारी टूटते ही पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। आखिरी 25 रनों के भीतर टीम ने अपने 7 विकेट गवा दिए। जमैका की टीम 18 ओवर में सिर्फ 100 रन ही बना पाई। गयाना की ओर से वीरासामी परमॉल ने 3, एडम जैम्पा, रायड इमरिट और सोहेल तनवीर ने 2-2 विकेट लिए। 101 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना एमेजॉन वरियर्स की टीम शुरुआत में लड़खड़ाई लेकिन आखिर में उन्होंने आसान जीत हासिल की। ड्वेन स्मिथ और कप्तान मार्टिन गप्टिल सस्ते में आउट हो गए, लेकिन क्रिस लिन, जेसन मोहम्मद और एंथनी ब्रैम्बल ने छोटी मगर टिकाऊ पारियां खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही गयाना एमेजॉन वरियर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। जमैका तलावाज़ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।