CPL 2016: माइकल हसी के अर्धशतक के बावजूद गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने सेंट लूसिया ज़ूक्स को हराया

मंगलवार को कैरीबियन प्रीमियर लीग के 13वें मैच में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने सेंट लूसिया ज़ूक्स को 8 विकेट से आसानी से हरा दिया। ये गयाना की 6 मैचों में पांचवी जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजद है। वहीँ तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ सेंट लूसिया आखिरी स्थान पर है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट लूसिया की शुरुआत काफी खराब रही। जॉनसन चार्ल्स और शेन वॉटसन को पहले ही ओवर में सोहेल तनवीर ने चलता किया। आंद्रे फ्लेचर भी सिर्फ 16 रन बनाकर एडम ज़म्पा की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद डेविड मिलर ने माइकल हसी के साथ 62 रन जोड़कर टीम को 100 के पर पहुँचाया। हालाँकि मिलर सिर्फ 23 रन ही बना सके। माइकल हसी ने अपना अर्धशतक पूरा किया और उनकी 64 रनों की पारी की बदौलत सेंट लूसिया ने 138/6 का स्कोर खड़ा किया। गयाना की तरफ से सोहेल तनवीर के अलावा एडम ज़म्पा और रयाद एमरिट ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में गयाना को मार्टिन गप्टिल और ड्वेन स्मिथ ने 55 रनों की तेज़ शुरुआत दी। इसके बाद गप्टिल 19 और स्मिथ 32 रन बनाकर चलते बने। 57/2 के स्कोर से क्रिस लिन और जेसन मोहम्मद ने टीम को 18वें ओवर में जीत तक पहुंचा दिया। लिन ने 38 और जेसन मोहम्मद ने 43 रन बनाये। मोहम्मद को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। कैरीबियन प्रीमियर लीग में आज बारबाडोस ट्राईडेंट्स का मुकाबला सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स से होगा। स्कोरकार्ड: सेंट लूसिया ज़ूक्स: 138/6 (माइकल हसी 64, एमरिट 2/25) गयाना अमेज़न वॉरियर्स: 139/2 (मोहम्मद 43*, क्रिस लिन 38*)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications