गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद कप्तान क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर जमैका तलावाज ने दूसरी बार सीपीएल का खिताब अपने नाम किया और वो ऐसा करने वाली पहली टीम भी बनी। फॉर्म में चल रही गयाना एमेजोन वॉरियर्स की टीम फ़ाइनल में एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही और पूरी टीम महज 16.1 ओवर में 93 रनों पर ऑल आउट हो गई, जिसका नतीजा यह रहा कि वो तीसरी बार फ़ाइनल में पहुँच के खिताब को अपने नाम करने में नाकाम रही। लीग स्टेज के बाद जमैका की टीम गयाना से पीछे रही थी और यहाँ तक कि पहली क्वालिफायर में भी गयाना ने ही जमैका को हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई, लेकिन फ़ाइनल में जमैका की टीम ने कोई भी गलती नहीं की और इमाद वसीम के करियर की बेस्ट बॉलिंग और क्रिस गेल के अर्ध शतक की बदौलत, टीम ने 43 गेंदे शेष रहते जीत हासिल की। सेंट किट्स के वार्नर पार्क में टॉस जीतकर जमैका तलावाज ने गयाना एमेजोन वॉरियर्स को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनका फ़ैसला सही भी साबित हुआ और फॉर्म में चल रहे क्रिस लिन और ओपनर निक मैडिसन दोनों ही दूसरे ओवर तक सस्ते में आउट हो गए थे। इसके बाद तो गयाना की टीम मैच में पिछड़ती ही नज़र आई। 93 रन तक पहुँचने में सबसे बड़ा योगदान रहा सोहेल तनवीर का, जिंन्होंने 37 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। उसके अलावा ड्वेन स्मिथ 17 और क्रिस्टॉफर बार्नवेल(10) ही डबल डिजिट में पहुँच पाए। जमैका के लिए पाकिस्तान के स्पिनर इमाद वसीम ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और गयाना की टीम की कमर तोड़ दी, उसके अलावा अनुभवी ऑल राउंडर शाकिब अल हसन और केसरिक विलियम्स ने भी 2-2 विकेट हासिल किए। 93 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका टीम को उनके कप्तान क्रिस गेल ने तूफानी शुरुआत दिलाई और उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 3 चौके शामिल थे। आउट होने से पहले उन्होंने यह बात तय कर दी थी कि जमैका यह खिताब अपने नाम जरूर करेगी। गेल के आउट होने के बाद चैडविक वॉल्टन और कुमर संगाकारा ने टीम ने जीत तक पहुंचाया। गेंदबाजी में गयाना के लिए एक मात्र विकेट कप्तान रयाद एमरिट ने लिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस मैच में विजयी रन अनुभवी कुमार संगाकारा के बल्ले के साथ आया। सीपीएल 4 का खिताब जीतने के बाद जमैका तलावाज ने अपने ही अंदाज में इस जीत का जशन मनाया।