IPL के 5 स्टार जो CPL 2016 में भी कर रहे हैं धमाकेदार प्रदर्शन

546328226-1468832251-800

कैरेबियन प्रीमीयर लीग (CPL) के सीज़न-4 का कारवां क़रीब क़रीब आधा सफ़र तय कर चुका है, जहां गयाना अमेज़न वॉरियर्स टॉप पर काबिज़ हैं। CPL का ये सीज़न पिछले सालों की तुलना में कहीं ज़्यादा हिट होता नज़र आ रहा है। CPL के इस सीज़न में दर्शकों की संख्या बढ़ने की कई वजहें हैं जिसमें भारत के मशहूर अदाकार शाहरुख ख़ान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑनर विजय माल्या की टीम का होना भी प्रमुख है। साथ ही साथ इस सीज़न में IPL के भी कई सितारे खेलते नज़र आ रहे हैं, जिनमें शेन वॉटस्न और एबी डीविलियर्स भी शामिल हैं। आइए आईपीएल के 5 स्टार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नज़र जो CPL के इस सीज़न में खेल रहे हैं, और उन्हें उनके प्रदर्शन के आधार पर हम दे रहे हैं अंक: #1 क्रिस गेल - 10/10 'द यूनिवर्स बॉस' के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज़ के खब्बू बल्लेबाज़ क्रिस गेल ने अभी तक CPL में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। अपनी टीम को गेल ने 6 मैचों में 4 जीत दिलाते हुए नंबर-2 पर पहुंचा दिया है। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ क्रिस गेल की धमाकेदार 108 रनों की पारी इस सीज़न की अब तक की सबसे बेहतरानी पारी है। गेल ने अकेले दम पर 192 रनों का पीछा करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। इस सीज़न में गेल एक ही बार फ़्लॉप हुए हैं अमेज़न वॉरियर्स के ख़िलाफ़ जब वह बिना खाता खोले पैवेलियन लौट गए थे। हालांकि इसका बदला गेल ने अगले मुक़ाबले में ले लिया था जब 2 रनों पर 4 विकेट गिरने के बावजूद इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने टीम को जीत दिला दी थी। यही वजह है कि गेल को हम 10 में 10 अंक दे रहे हैं। #2 ड्वेन ब्रावो - 9/10 576613338-1468832348-800 वेस्टइंडीज़ का एक और सितारा जो इस सीज़न में अपनी कप्तानी का ख़ूब मज़ा ले रहे हैं। हालांकि मौजूदा चैंपियन की शुरुआत थोड़ा हैरान करने वाली रही है, ये टीम फ़िलहाल नंबर-4 पर बनी हुई है। ब्रावो ने अपनी टीम के लिए कई प्रेरणादायक प्रदर्शन किए हैं, गेंद और बल्ले दोनों से ही इस हरफ़नमौला खिलाड़ी ने सभी का दिल जीत लिया है। ड्वेन के नाम अब तक 10 विकेट हैं औऱ वह सिर्फ़ सोहैल तनवीर और एडम ज़म्पा से पीछे हैं। गेंद के साथ साथ बल्ले से भी ब्रावो ने लाजवाब खेल दिखाया है, ट्राइडेंट्स के ख़िलाफ़ 66 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए उन्होंने टीम को यादगार जीत भी दिलाई थी। गुजरात लॉयन्स के इस हरफ़नमौला खिलाड़ी को हम दे रहे हैं 10 में 9 अंक। #3 एबी डीविलियर्स - 8.5/10 545160836-1468832454-800 CPL का ये सीज़न उसी वक़्त चर्चा में आ गया था जब बारबोडस ट्राइडेंट्स ने प्रोटियाज़ एबी डीविलियर्स को टीम का हिस्सा बनाया था। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डीविलियर्स टी20 के बेहद ख़तरनाक खिलाड़ी हैं। एबी ने अब तक अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए 6 मैचों में 58.5 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए हैं। डीविलियर्स के नाम अब तक 2 अर्धशतक आ चुके हैं और ट्राइडेट्स को इस बल्लेबाज़ से बहुत उम्मीद भी थी लेकिन डीविलियर्स को दक्षिण अफ़्रीका बोर्ड ने वापस हुला लिया है, लिहाज़ा वह अब आगे टीम के साथ नहीं होंगे। अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को हम देते हैं 8.5 अंक। #4 सुनील नारेन - 8/10 544270864-1468832505-800 सुनील नारेन ट्रिनबागो के कोर मेंबर हैं, इस टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, और अब इसके मालिक हैं शाहरुख खान। आईपीएल में भी नारेन शाहरुख की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हैं। नारेन अपना रोल बख़ूबी जानते हैं कि कैसे उन्हें रन रोकना है और ज़रूर के वक़्त टीम के लिए विकेट निकालनी है। नारेन इसी भूमिका में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, अब तक 6 मैचों में नारेन ने 16.12 की ओसत और 5.37 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट झटके हैं। इस ऑफ़ स्पिनर ने तालावाज़ के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था जब उन्होंने सिर्फ़ 9 रन ख़र्च किए थे और एक विकेट भी हासिल किया था। हालांकि ये प्रदर्शन भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया था। नारेन को हम दे रहे हैं 10 में 8 अंक। #5 आंद्रे रसेल - 6/10 576649626-1468832630-800 कोलकाता नाइटराइडर्स का एक और सितारा जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का चहेता बन गया था, लेकिन CPL में रसेल शुरुआती 4 मैचों में पूरी तरह फ़्लॉप नज़र आ रहे थे। आंद्रे रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही निराश किया था, लेकिन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ रसेल का फ़ॉर्म भी लौट आया है। 4 मैचों में रसेल ने सिर्फ़ 2 विकेट झटके थे, हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौक़ा भी कम ही मिला था। तो बल्ले से भी वह 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे और 34 नाबाद उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था। लेकिन नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने गेंद से 4 विकेट और बल्ले से 44 रन बताते हुए अपनी योग्यता एक बार फिर साबित कर दी। ऐसे में जब CPL का ये सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के क़रीब है, तो इस सितारे से जमैका तलावाज़ को और भी उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक के इनके प्रदर्शन के आधार पर हम रसेल को दे रहे हैं 6 अंक।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications