CPL का ये सीज़न उसी वक़्त चर्चा में आ गया था जब बारबोडस ट्राइडेंट्स ने प्रोटियाज़ एबी डीविलियर्स को टीम का हिस्सा बनाया था। मिस्टर 360 के नाम से मशहूर डीविलियर्स टी20 के बेहद ख़तरनाक खिलाड़ी हैं। एबी ने अब तक अपने चयन को सार्थक साबित करते हुए 6 मैचों में 58.5 की औसत और 150 की स्ट्राइक रेट के साथ 234 रन बनाए हैं। डीविलियर्स के नाम अब तक 2 अर्धशतक आ चुके हैं और ट्राइडेट्स को इस बल्लेबाज़ से बहुत उम्मीद भी थी लेकिन डीविलियर्स को दक्षिण अफ़्रीका बोर्ड ने वापस हुला लिया है, लिहाज़ा वह अब आगे टीम के साथ नहीं होंगे। अभी तक के प्रदर्शन के आधार पर दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को हम देते हैं 8.5 अंक।
Edited by Staff Editor