सुनील नारेन ट्रिनबागो के कोर मेंबर हैं, इस टीम में कई भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं, और अब इसके मालिक हैं शाहरुख खान। आईपीएल में भी नारेन शाहरुख की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलते हैं। नारेन अपना रोल बख़ूबी जानते हैं कि कैसे उन्हें रन रोकना है और ज़रूर के वक़्त टीम के लिए विकेट निकालनी है। नारेन इसी भूमिका में अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, अब तक 6 मैचों में नारेन ने 16.12 की ओसत और 5.37 की इकोनॉमी रेट से 8 विकेट झटके हैं। इस ऑफ़ स्पिनर ने तालावाज़ के ख़िलाफ़ बेहतरीन प्रदर्शन किया था जब उन्होंने सिर्फ़ 9 रन ख़र्च किए थे और एक विकेट भी हासिल किया था। हालांकि ये प्रदर्शन भी उनकी टीम को जीत नहीं दिला पाया था। नारेन को हम दे रहे हैं 10 में 8 अंक।
Edited by Staff Editor