कोलकाता नाइटराइडर्स का एक और सितारा जो आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी का चहेता बन गया था, लेकिन CPL में रसेल शुरुआती 4 मैचों में पूरी तरह फ़्लॉप नज़र आ रहे थे। आंद्रे रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से ही निराश किया था, लेकिन ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ रसेल का फ़ॉर्म भी लौट आया है। 4 मैचों में रसेल ने सिर्फ़ 2 विकेट झटके थे, हालांकि उन्हें गेंदबाज़ी करने का मौक़ा भी कम ही मिला था। तो बल्ले से भी वह 100 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए थे और 34 नाबाद उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा था। लेकिन नाइटराइडर्स के ख़िलाफ़ उन्होंने गेंद से 4 विकेट और बल्ले से 44 रन बताते हुए अपनी योग्यता एक बार फिर साबित कर दी। ऐसे में जब CPL का ये सीज़न अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचने के क़रीब है, तो इस सितारे से जमैका तलावाज़ को और भी उम्मीद बढ़ गई है। अभी तक के इनके प्रदर्शन के आधार पर हम रसेल को दे रहे हैं 6 अंक।