CPL 2016: ब्रैंडन मैक्कलम की पारी के दम पर ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जूक्स को हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में शाहरूख खान की ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सैंट लूसिया जू्कस को 5 विकेट से हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बना ली है। जहां उसका सामना फाइनल में पहुंचने के लिए जमैका तलावाज़ के साथ होगा। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। आंद्रे फ्लेचर और जॉनसन चार्ल्स की जोड़ी ने जूक्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवरों में 62 रन जोड़े। फ्लेचर 41 और चार्ल्स 31 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर्स के आउट होने के बाद सैंट लूसिया जूक्स का मिडल ऑर्डर लड़खड़ा गया औऱ लगातार अंतराल पर विकेट गिरते गए। जूक्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। ट्रिनबागो की ओर से रोंसफॉर्ड बीटन ने 3, केवोन कूपर ने 2, निकिता मिलर औऱ ड्वेन ब्रावो ने 1-1 विकेट लिया। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए 165 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी नाइटराइडर्स की शुरुआत खराब रही। हाशिम अमला पहले ही ओवर में 10 रन बनाकर आउट हुए। कोलिन मनरो और उमर अकमल ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। उमर अकमल 15 बॉल में ताबड़तोड़ 30 रन बनाकर आउट हुए। मनरो भी 18 रन बनाकर चलते बने। लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कल में एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहकर अपनी टीम को जीत दिलाई। नाइटराइडर्स की टीम ने 18.3 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। सेमीफाइनल मुकाबले में अब नाइटराइडर्स का मुकाबला अब जमैका तलावाज के साथ होगा। मैच में 49 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ब्रैंडन मैक्कलम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका तलावाज और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच हुए पहले क्वालीफायर में जीत हासिल कर गयाना फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है।