गयाना अमेजन वॉरियर्स ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग के पहले क्वालीफायर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 2 विकेट से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। इसके जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 19.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शिमरोन हिटमायर (39 रन, 36 गेंद) को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। हालांकि ट्रिनबागो की टीम को अभी फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा। गयाना अमेजन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजोंं ने इस फैसले को सही भी साबित किया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने 26 रनों तक सुनील नारेन, ब्रेंडन मैकलम, कॉलिन मुनरो और दिनेश रामदीन के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद डैरेन ब्रावो और कॉलिन इंग्रम ने मिलकर 48 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला, ब्रावो 24 रन बनाकर आउट हुए और 86 के स्कोर तक टीम ने इंग्रम (25) का विकेट भी गंवा दिया था। अंत में कप्तान ड्वेन ब्रावो और केवोन कूपर ने 24 गेंदों में 36 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 122 तक पहुंचाया। ब्रावो अंतिम गेंद पर (22 रन, 22 गेंद, एक चौका और एक छक्का) आउट हुए, तो कूपर 10 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए क्रिस ग्रीन, रेयाद एमरिट और सोहैल तनवीर ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना टीम की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने भी 52 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए थे। यहां से शिमरोन हिटमायर ने शेरफेन रदरफॉर्ड (30 रन, 17 गेंद) के साथ मिलकर 50 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को लक्ष्य के करीब लेकर आए। हालांकि ट्रिनबागो के गेंदबाजों ने यहां से टीम को वापसी कराई और 105 रन तक गयाना के 8 बल्लेबाजों को आउट कर दिया। गयाना की टीम को अंतिम ओवर में 4 रनों की जरूरत थी और सोहैल तनवीर ने तीन गेंद डॉट खेलने के बाद 5वीं गेंद पर छक्का लगाते हुए टीम को फाइनल में पहुंचाया। तनवीर 10 रन बनाकर नाबाद रहे, तो रोमारियो शेपर्ड 13 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए खैरी पिएरे ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए, तो सुनील नारेन ने 4 ओवरों में सिर्फ 9 देकर एक विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोर: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: 122-7 गयाना अमेजन वॉरियर्स: 126-8