कैरेबियन प्रीमियर लीग के 28वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 9 रनों से हराया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए, इसके जवाब में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम 20 ओवरों में 171-5 रन ही बना पाई। फवाद अहमद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। नाइटराइडर्स को क्रिस लिन और कॉलिन मुनरो (28) ने तेज शुरूआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 2.4 ओवरों में 35 रन जोड़े। लिन 10 गेंदों में 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। यहां से मुनरो ने दिनेश रामदीन (51) के साथ 75 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि बारबाडोस की टीम ने वापसी करते हुए एक समय नाइटराइडर्स का स्कोर 124-4 कर दिया था। ब्रेंडन मैकलम भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान ड्वेन ब्रावो ने डैरेन ब्रावो के साथ मिलकर 52 रनों की तेज साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचाया। ब्रावो 20 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आखिरी ओवर में आउट हुए। डैरेन ब्रावो 20 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम का स्कोर अंत में 180-5 तक पहुंचा। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए चेमार होल्डर और इमरान खान ने दो-दो विकेट चटकाए।
181 रनों का पीछा करने उतरी बारबाडोस टाइडेंट्स ने सधी हुई शुरूआत की, लेकिन सात ओवरों तक टीम ने 47 के स्कोर तक दोनों सलामी बल्लेबाज सनी सोहेल (22) और टिओन वेब्सटर (16) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से शाई होप ने निकोलस पूरन ने 45 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखा, होप 26 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि टीम को बड़ा झटका 142 के स्कोर पर लगा जब शानदार बल्लेबाजी कर रहे निकोलस पूरन 44 रन बनाकर रन आउट हो गए। यहां से नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन तरीके से मैच को अपनी टीम की ओर मोड़ा। बारबाडोस के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने 21 और रोस्टन चेज ने 14 रन जरूर बनाए, लेकिन अंत में वो काफी नहीं थे और टीम 20 ओवरों के बाद सिर्फ 171 रन ही बना पाई। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए फवाद अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोर:
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: 180-5
बारबाडोस ट्राइडेंट्स- 171-5
Published 08 Sep 2018, 11:06 ISTTrinbago Knight Riders - 6 successive wins
Barbados Tridents - 7 successive losses
Trinbago Knight Riders win by 9 runs and confirm a place in the top two. #CPL18 #TKRvBT https://t.co/cgUx321eYH — Cricbuzz (@cricbuzz) September 8, 2018