CPL 18: ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स को 46 रन से हराया, क्रिस गेल हुए फ्लॉप

कैरिबियाई प्रीमियर लीग के 23वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स को 46 रन से हराया और इस जीत के साथ वो अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए, जिसके जवाब में सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के विकेट के नुकसान पर 153 रन ही बना पाई। कॉलिन मुनरो को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और उनके गेंदबाजों ने इसे सही भी साबित भी किया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने महज 34 रनों तक ही सलामी बल्लेबाज सुनील नारेन (6) और क्रिस लिन (18) के विकेट गंवा दिए थे। यहां से ब्रैंडम मैकलम और कॉलिन मुनरो ने 78 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला, मैकलम 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डैरेन ब्रावो (18) और ड्वेन ब्रावो (37*, 11 गेंद) ने अंत में ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए टीम को 199-4 के स्कोर तक पहुंचाया। कॉलिन मुनरो ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, वो 50 गेंदों में 76 रन बनाकर नाबाद रहे। सेंट किट्स और पैट्रियट्स के लिए अलजारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और टीम ने कप्तान क्रिस गेल 22 के स्कोर तक गंवा दिया था, वो 9 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि यहां से एविन लेविस ने तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को मैच में बनाए रखा, उन्हें इस बीच दूसरे बल्लेबाजों का ज्यादा साथ नहीं मिला। सेंट किट्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसके कारण मैच उनकी पकड़ से काफी दूर हो गया और वो अंत में 153 रन ही बना पाए। लेविस ने 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली, उन्हें एंडरसन फिलिप ने आउट किया। ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के लिए एंडरसन फिलिप ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।

संक्षिप्त स्कोर:

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: 199-4 सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स: 153-8