कैरेबियन प्रीमियर लीग 2019 के फाइनल में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने गयाना अमेज़न वॉरियर्स को 27 रनों से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्ज़ा कर लिया। बारबाडोस ने इससे पहले 2014 में पहली बार सीपीएल का ख़िताब जीता था। गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन लगातार 11 मैच जीतने के बाद उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और वह पहली बार खिताब जीतने से चूक गए।
त्रिनिदाद में खेले गए फाइनल में बारबाडोस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' जोनाथन कार्टर के धुआंधार 50 (27 गेंद) और जॉनसन चार्ल्स (22 गेंद 39) एवं एलेक्स हेल्स (24 गेंद 28) की उपयोगी पारियों की मदद से 171/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रेमन रीफर (4/24) की घातक गेंदबाजी के सामने गयाना की टीम 144/9 का स्कोर ही बना सकी।
इससे पहले 6 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबले में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 6 विकेट से हराकर क्वालीफ़ायर में प्रवेश किया था। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस की टीम सिर्फ 125/7 का स्कोर ही बना सकी, जिसके जवाब में नाइटराइडर्स ने लेंडल सिमंस (51) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट खोकर 19वें ओवर में जीत हासिल कर ली। सुनील नारेन (2/10) को मैन ऑफ़ द मैच चुने गए।
6 अक्टूबर को ही पहले क्वालीफ़ायर में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने बारबाडोस ट्राईडेंट्स को 30 रनों से हराया और लगातार 11वें जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया। गयाना ने 'मैन ऑफ़ द मैच' ब्रैंडन किंग (72 गेंद 132*) के धुआंधार शतक की मदद से 218/3 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बारबाडोस की टीम 188/8 का स्कोर ही बना सकी।
10 अक्टूबर को बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने दूसरे क्वालीफ़ायर में ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 12 रनों से हराया और फाइनल में प्रवेश किया। बारबाडोस ने पहले खेलते हुए 160/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में नाइटराइडर्स 148 रन बनाकर आखिरी ओवर में ऑल आउट हो गई। एश्ली नर्स (9 गेंद 24* एवं 2/14) को बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
गयाना अमेज़न वॉरियर्स के ब्रैंडन किंग ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 496 रन बनाये, वहीं बारबाडोस ट्राईडेंट्स के हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा 22 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं