सीपीएल 2020 के 14वें मुकाबले में बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने जमैका तलावाज को 36 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारबाडोस ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में जमैका की टीम 9 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई। काइले मेयर्स को उनकी जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बारबाडोस की इस सीपीएल सीजन ये लगातार दूसरी जीत है और जमैका की इस सीपीएल सीजन तीसरी हार है।जमैका तलावाज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी बारबाडोस ने सिर्फ 20 रन तक शाई होप और जॉनसन चार्ल्स के रूप में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया। यहां से काइले मेयर्स और जेसन होल्डर ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हालांकि इस दौरान ज्यादातर रन मेयर्स ने ही बनाए। जेसन होल्डर 15 रन ही बनाए। काइले मेयर्स ने 59 गेंद पर 3 चौके और 8 छक्के की मदद से 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली।Deservedly for the brilliant match winnings innings for the @BIMTridents #CPL20 #CricketPlayedLouder #BTvJT #MaroonStars pic.twitter.com/z9CgJr5eFP— Windies Cricket (@windiescricket) August 27, 2020आखिर में मिचेल सैंटनर ने 19 गेंद पर नाबाद 20 रन बनाकर अपनी टीम को 148 के स्कोर तक पहुंचा दिया। जमैका के लिए मुजीब उर रहमान ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज के लिए ग्लेन फिलिप्स बिना खाता खोले आउट हो गए और उसके बाद 27 रन तक 4 विकेट जमैका ने गंवा दिए। पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिमेन ब्लैकवुड ने 28 और और क्रुमाह बोनर ने 31 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में मुजीब ने बल्ले से भी शानदार खेल दिखाया और 10 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली।सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल अपटेडइस जीत के साथ सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में बारबाडोस की टीम तीसरे पायदान पर आ गई है। वहीं जमैका तलावाज की टीम पांचवे पायदान पर है।संक्षिप्त स्कोरबारबाडोस ट्राइडेंट्स : 148/7 (काइले मेयर्स 85, मुजीब उर रहमान 3/14)जमैका तलावाज : 112/9 (क्रुमाह बोनर 31, मिचेल सैंटनर 2/10)Congrats to the Barbados Tridents. Amazing performance #CPL20 #CricketPlayedLouder #BTvJT pic.twitter.com/okeTY17JHg— CPL T20 (@CPL) August 27, 2020