सीपीएल का दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा। इस मैच में बारबाडोस ट्राइडेंट्स की टीम ने 6 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए बारबाडोस ट्राइटेंड्स की टीम ने 9 विकेट पर 153 रन बनाए, जवाब में सेंट किट्स की टीम 5 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी। मिचेल सैंटनर को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।सेंट किट्स के कप्तान रयाड एमरिट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और सिर्फ 8 रन तक उन्होंने अपने 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद काइले मेयर्स और जेसन होल्डर ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। मेयर्स ने 20 गेंद पर 37 रन बनाए और जेसन होल्डर ने 22 गेंद पर 38 रनों की पारी खेली। आखिर में मिचेल सैंटनर ने 18 गेंद पर 20 रन और राशिद खान ने 20 गेंद पर 26 रन बनाकर बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 153 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया।It’s all over in Trinidad and the Barbados Tridents have won by 6 runs!!! #CPL20 #CricketPlayedLouder #BTvSKP pic.twitter.com/cWdepihVGN— CPL T20 (@CPL) August 19, 2020ये भी पढ़ें: सीपीएल 2020 - ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरायाबारबाडोस ट्राइडेंट्स की तरफ से मिचेल सैंटनर और राशिद खान की शानदार गेंदबाजीलक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स टीम के लिए क्रिस लिन ने 17 गेंद पर 19 और एविन लेविस ने 12 रनों की पारी खेलकर एक सधी हुई शुरुआत दी। मध्यक्रम में जोशुआ डा सिल्वा ने 41 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए। वहीं बेन डंक ने 21 गेंद पर 34 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने 13 गेंद पर 13 रन बनाए। आखिर में सोहेल तनवीर ने 10 गेंद पर नाबाद 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन महज 6 रन से वो पीछे रह गए। बारबाडोस ट्राइडेंट्स के लिए राशिद खान और मिचेल सैंटनर ने 2-2 विकेट लिए।संक्षिप्त स्कोरबारबाडोस ट्राइटेंड्स - 153/9 (जेसन होल्डर 38, राशिद खान 26*, शेल्डन कॉट्रेल 2/16)सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स - 147/5 (जोशुआ डा सिल्वा 41*, बेन डंक 34, मिचेल सैंटनर 2/18)Triple threat tridents come back from the brink. READ MORE: https://t.co/kCAh2UUDbK pic.twitter.com/nu8NzzZ9oo— CPL T20 (@CPL) August 19, 2020ये भी पढ़ें: DREAM11 को बनाया गया इस साल आईपीएल स्पॉन्सर