सीपीएल 2020 के 22वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारबाडोस की टीम 20 ओवर में सिर्फ 92 रन पर सिमट गई। जवाब में गयाना ने इस लक्ष्य को 17वें ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। नवीन उल हक को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सीपीएल सीजन गयाना की 8 मैचों में ये चौथी जीत है और बारबाडोस की 8 मैचों में छठी हार और वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं।टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बारबाडोस की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 9 रन तक उन्होंने अपने 4 विकेट गंवा दिए। 27 रन तक 8 विकेट बारबाडोस की टीम गंवा चुकी थी और 50 रन तक पहुंचना भी काफी मुश्किल लग रहा था। हालांकि निचले क्रम में मिचेल सैंटनर ने 27 गेंद पर 36 और राशिद खान ने 15 गेंद पर 19 रनों की पारी खेलकर टीम को 92 के स्कोर तक पहुंचाया। टीम के 3 बल्लेबाज खाता नहीं खोल सके और 2 बल्लेबाज सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। गयाना की तरफ से नवीन उल हक ने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए।Naveen Ul Haq was on fire today! #CPL20 #CricketPlayedLouder #GAWvBT pic.twitter.com/znspDBZtq7— CPL T20 (@CPL) September 1, 2020ये भी पढ़ें: तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया, सीरीज 1-1 से बराबरलक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना अमजेन वॉरियर्स की टीम कभी मुश्किल में दिखी ही नहीं। ब्रेंडन किंग ने 49 गेंद पर नाबाद 51 और निकोलस पूरन ने नाबाद 18 रनों की पारी खेलकर 16.4 ओवर में अपनी टीम को सीपीएल में एक और जीत दिला दी।सीपीएल प्वॉइंट्स टैली अपडेट8 मैचों में 4 जीत के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम सीपीएल अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है। जबकि 6 हार के बाद बारबाडोस पांचवे स्थान पर है।संक्षिप्त स्कोरबारबाडोस ट्राइंडेट्स - 92/10 (मिचेल सैंटनर 36, नवीन उल हक 4/14)गयाना अमेजन वॉरियर्स - 93/2 (ब्रेंडन किंग 51*, हेडन वॉल्श 1/9)Congratulations Guyana Amazon Warriors! #CPL20 #CricketPlayedLouder #GAWvBT Read more: https://t.co/NNK8DRJZrR pic.twitter.com/FWb1IZFFha— CPL T20 (@CPL) September 2, 2020ये भी पढ़ें: आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा को किया शामिल