सीपीएल 2020 के 8वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने जमैका तलावाज को 14 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन की टीम 19.1 ओवर में 118 रन ही बना पाई लेकिन जमैका तलावाज इस आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 104 रन ही बना पाई। नवीन उल हक को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले जमैका तलावाज के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ब्रेंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 5.4 ओवर में 56 रन जोड़कर गयाना को शानदार शुरुआत दी। ब्रेंडन किंग ने 19 गेंद पर 29 और हेमराज ने 17 गेंद पर 21 रन बनाए। हालांकि इसके बाद गयाना की पारी लड़खड़ा गई और 93 रन तक 7 विकेट उन्होंने गंवा दिए। मध्यक्रम में रॉस टेलर ने जरुर 21 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आखिर में नवीन उल हक ने 14 रनों की पारी खेलकर टीम को 118 के स्कोर तक पहुंचाया। जमैका की तरफ से मुजीब उर रहमान और कार्लोस ब्रैथवेट ने 3-3 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज की शुरुआत बेहद खराब रही और 4 रन तक उन्होंने 3 विकेट गंवा दिए। दोनों सलामी बल्लेबाज चैडविक वाल्टन और ग्लेन फिलिप्स खाता भी नहीं खोल सके। मध्यक्रम में कप्तान रोवमेन पॉवेल ने 23 रन बनाए इसके बावजूद जमैका ने 59 रन तक 7 विकेट गंवा दिए। यहां से आंद्रे रसेल ने धुआंधार बल्लेबाजी शुरु की और 37 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। हालांकि वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। गयाना के लिए कप्तान क्रिस ग्रीन ने 2 और बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया।RUSSELL LAUNCHES! @Russell12A goes beast mode and gave us our play of the day from match 8. #CPL20 #GAWvJT #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/X3dm4piWZ9— CPL T20 (@CPL) August 22, 2020सीपीएल अंक तालिका में टॉप पर पहुंचे गयाना अमेजन वॉरियर्सगयाना अमेजन की इस सीपीएल सीजन 3 मैचों में ये दूसरी जीत है और वो अंकतालिका में टॉप पर आ गए हैं। वहीं जमैका तलावाज की इस सीपीएल सीजन 3 मैचों में दूसरी हार है और सीपीएल की अंकतालिका में वो पांचवे पायदान पर हैं।सीपीएल 2020, मैच नं. 7, संक्षिप्त स्कोरगयाना अमेजन वॉरियर्स : 118 (ब्रेंडन किंग 29, मुजीब उर रहमान 3/18)जमैका तलावाज : 104/7 (आंद्रे रसेल 52*, क्रिस ग्रीन 2/10)What a game! Guyana Amazon Warriors won this thriller by 14 runs #CPL20 #CricketPlayedLouder #GAWvJT pic.twitter.com/46KBlnfa3w— CPL T20 (@CPL) August 22, 2020