सीपीएल 2020 के 10वें मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सेंट लूसिया ज्यूक्स ने सीपीएल के इस सीजन में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। सीपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराया था। सेंट लूसिया ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 144 रन बनाए और गयाना की टीम 8 विकेट पर 134 रन ही बना पाई। रोस्टन चेज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट लूसिया के कप्तान डैरेन सैमी ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 19 रन तक मार्क दयाल और किमानी मिलियस के रूप में दो झटके लग गए। आंद्रे फ्लेचर भी 12 रन बनाकर 41 के स्कोर पर आउट हो गए और नजीबुल्लाह जदरण बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। सिर्फ 42 रन तक 4 विकेट गंवाकर सेंट लूसिया की टीम मुश्किल में दिख रही थी।
यहां से मोहम्मद नबी और रोस्टन चेज ने पारी को संभाला और पांचवे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। नबी 24 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे छोर पर रोस्टन चेज ने सिर्फ 51 गेंद पर 66 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। गयाना के लिए इमरान ताहिर ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स ने भी सिर्फ 7 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। मध्यक्रम में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 49 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। कीमो पॉल ने 20 और शेरफेन रदरफोर्ड ने 9 गेंद पर 15 रनों की पारी खेलकर उनका साथ देने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। सेंट लूसिया के लिए स्कॉट कुगेलाइन ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए।
सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में सेंट लूसिया दूसरे नंबर पर मौजूद
सीपीएल प्वॉइंट्स टैली की अगर बात करें तो सेंट लूसिया की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं गयाना अमजेन वॉरियर्स 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
सीपीएल 2020, मैच नं. 10: संक्षिप्त स्कोर
सेंट लूसिया ज्यूक्स : 144/7 (रोस्टन चेज 66, इमरान ताहिर 3/22)
गयाना अमेजन वॉरियर्स : 134/8 (निकोलस पूरन 68, स्कॉट कुगेलाइन 3/24)