सीपीएल 2020 के 12वें मुकाबले में जमैका तलावाज ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना की टीम 9 विकेट पर 108 रन ही बना पाई और जमैका ने इस लक्ष्य को 18 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुजीब उर रहमान ने जमैका के लिए 4 ओवरों में 1 मेडन डालते हुए सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका की इस सीपीएल सीजन ये दूसरी जीत है, जबकि गयाना की तीसरी हार है।जमैका तलावाज के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। सिर्फ 17 रन तक 3 विकेट गंवाकर गयाना की टीम मुश्किल में आ गई। इस सीपीएल सीजन अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिमरोन हेटमायर 5 रन ही बना सके और मुजीब का शिकार बन गए। टीम के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए और रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 23 रनों की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में नवीन उल हक ने 20 रन बनाकर किसी तरह अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। जमैका के लिए मुजीब के अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।What a performance! Mujeeb Ur Rahman takes the Dream11 MVP for match 12! #CPL20 #CricketPlayedLouder #Dream11MVP #JTvGAW pic.twitter.com/JufiBxaRtr— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज को ग्लेन फिलिप्स ने 18 गेंद पर 26 रन बनाकर तेज शुरुआत दी। मध्यक्रम में जिमेन ब्लैकवुड ने 23 रन बनाए। इसके बावजूद टीम ने 62 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। हालांकि लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था और क्रुमाह बोनर ने 30 और आंद्रे रसेल ने नाबाद 23 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।सीपीएल प्वॉइंट्स टैली अपडेटसीपीएल प्वॉइंट्स टैली की अगर बात करें तो इस जीत के साथ जमैका के 4 मैचों में 4 अंक हो गए हैं और वो चौथे पायदान पर हैं। जबकि गयाना को इस सीपीएल सीजन तीसरी हार मिली और वो तीसरे नंबर पर हैं।संक्षिप्त स्कोरगयाना अमेजन वॉरियर्स : 108/9 (रॉस टेलर 23, मुजीब उर रहमान 3/11)जमैका तलावाज : 113/5 (ग्लेन फिलिप्स 26, नवीन उल हक 2/35)SIX to seal the win! Bonner finishes off in style! Tallawahs are back to winning ways #CPL20 #CricketPlayedLouder #JTvGAW pic.twitter.com/rJgpq7qIZn— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020