सीपीएल 2020 - जमैका तलावाज ने सेंट लूसिया ज्यूक्स को तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हराया

Nitesh
Photo Credit - Twitter
Photo Credit - Twitter

सीपीएल 2020 के मुकाबले लगातार जारी हैं। बुधवार को खेले गए सीपीएल के तीसरे मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स को जमैका तलावाज ने 5 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया की टीम ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए। जमैका तलावाज ने इस लक्ष्य को ग्लेन फिलिप्स और आसिफ अली की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत 19वें ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। आसिफ अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका तलावाज की तरफ से संदीप लामिचाने ने अपना सीपीएल डेब्यू किया और 1 विकेट लिया।

रोस्टन चेज ने लगाया पहला सीपीएल अर्धशतक

जमैका तलावाज के कप्तान रोवमैन पावेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 64 रन तक सेंट लूसिया की टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी। मार्क दयाल 21 गेंद पर 22 और आंद्रे फ्लेचर 7 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रोस्टन चेज और नजीबुल्लाह जादरण ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की शानदार साझेदारी की। रोस्टन चेज ने सीपीएल का अपना पहला अर्धशतक लगाया और 42 गेंद पर 52 रन बनाए और नजीबुल्लाह जादरण ने 21 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। आखिर में मोहम्मद नबी ने 9 गेंद पर 13 रन बनाए। जमैका की तरफ से मुजीब जदरण ने सिर्फ 25 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 13 रन तक 2 विकेट उन्होंने गंवा दिए। इसके बाद कप्तान रोवमैन पावेल और ग्लेन फिलिप्स ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की पार्टनरशिप की। पावेल ने 17 गेंद पर 26 और फिलिप्स ने सिर्फ 29 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि आंंद्रे रसेल 17 गेंद पर 16 रन ही बना सके। आखिर में आसिफ अली ने 27 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 और कार्लोस ब्रैथवेट ने 9 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाकर अपनी टीम को 18.5 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस तरह से सीपीएल के अपने मुकाबले में जमैका की टीम को जीत मिली।

संक्षिप्त स्कोर

सेंट लूसिया ज्यूक्स : 158/7 (रोस्टन चेज 52, नजीबुल्लाह जादरण 25, मुजीब उर रहमान 2/25)

जमैका तलावाज : 160/5 (आसिफ अली 47*, ग्लेन फिलिप्स 44, केसरिक विलियम्स 2/32)

Quick Links