सीपीएल 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को उन्होंने जमैका तलावाज को हराया और इसके साथ ही इस सीपीएल सीजन की लगातार 7वीं जीत दर्ज की। ट्रिनबागो की टीम सेमीफाइनल में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए, जवाब में जमैका तलावाज की टीम 6 विकेट पर 165 रन ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को उनकी धुआंधार 65 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
जमैका के कप्तान रोवमेन पॉवेल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रिनबागो की तरफ से सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए। लेंडल सिमंस ने 25, सुनील नारेन ने 11 गेंद पर 29 और टिम साइफर्ट ने 18 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन कॉलिन मुनरो ने बनाए जिन्होंने 54 गेंद पर 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 65 रनों की पारी खेली। ये इस सीपीएल सीजन का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। पारी को गति कप्तान किरोन पोलार्ड ने प्रदान की जिन्होंने 16 गेंद पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका को चैडविक वाल्टन के रूप में पहला झटका शून्य के स्कोर पर ही लग गया। 14 रन के स्कोर पर जर्मेन ब्लैकवुड भी आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और क्रूमाह बोनर ने धीमी बल्लेबाजी की जिसकी वजह से जरुरी रन रेट का दबाव बढ़ता गया।
ग्लेन फिलिप्स ने 31 गेंद पर 41 और बोनर ने 30 गेंद पर 26 रन बनाए। जमैका ने आंद्रे रसेल को बल्लेबाजी में प्रमोट करके भेजा और उन्होंने 23 गेंद पर नाबाद 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी भी खेली लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार्लोस ब्रैथवेट भी 16 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे।
सीपीएल प्वॉइंट्स टैली अपडेट
7 मैचों में 7 जीत के साथ सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल में ट्रिनबागो पहले पायदान पर है, जबकि जमैका की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर है।
संक्षिप्त स्कोर
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : 184/4 (कॉलिन मुनरो 65, कार्लोस ब्रैथवेट 2/36)
जमैका तलावाज: 165/6 (आंद्रे रसेल 50*, फवाद अहमद 2/21)