सीपीएल 2020 के 18वें मुकाबले में जमैका तलावाज ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 37 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए जमैका ने 6 विकेट पर 147 रन बनाए। सेंट किट्स की टीम जवाब में 19.4 ओवर में 110 रन पर ही सिमट गई। ग्लेन फिलिप्स को उनकी धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जमैका की इस सीपीएल सीजन 6 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि सेंट किट्स को 6 मैचोंं में 5वीं हार का सामना करना पड़ा है।जमैका तलावाज ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 61 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबााद 79 रन बनाए। मध्यक्रम में जर्मेन ब्लैकवुड ने 26 गेंद पर 27 रन बनाए लेकिन इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा। सेंट किट्स की तरफ से कप्तान रेयाड एमरिट ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।ये भी पढ़ें: 2 भारतीय खिलाड़ी जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए मात्र 1 ही मैच खेल पाएPhillips is leading the charge for the Tallawahs. #CPL20 #SKPvJT #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/BQYeAq8qW7— CPL T20 (@CPL) August 29, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स के लिए क्रिस लिन एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 8 रन ही बना सके। 52 रन तकर 5 विकेट गंवाकर सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स काफी मुश्किल में आ गई। किरोन पॉवेल और एविन लेविस ने 21-21 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। नियमित अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से पूरी टीम 110 रन बनाकर सिमट गई। जमैका के लिए कार्लोस ब्रैथवेट ने सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए।सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल अपडेटइस जीत के साथ इस सीपीएल सीजन जमैका की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं सेंट किट्स की टीम लगातार हार की वजह से सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में सबसे आखिरी पायदान पर है।संक्षिप्त स्कोरजमैका तलावाज : 147/6 (ग्लेन फिलिप्स 79*, रयाड एमरिट 3/32)सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स : 110 (एविन लेविस 21, कार्लोस ब्रैथवेट 3/11)Superb win for Jamaica Tallawahs #CPL20 #CricketPlayedLouder #SKPvJT @JAMTallawahs pic.twitter.com/skDT4KtExv— CPL T20 (@CPL) August 29, 2020ये भी पढ़ें: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की जीत का सिलसिला लगातार जारी, किरोन पोलार्ड ने धुआंधार पारी खेल एक और मैच में दिलाई जीत