सीपीएल 2020 के 7वें मुकाबले में सेंट लूसिया ज्यूक्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को 10 रन से हरा दिया। इसके साथ ही सेंट लूसिया ज्यूक्स ने सीपीएल के इस सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। सीपीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में उन्होंने बारबाडोस ट्राइडेंट्स को हराया था। सेंट लूसिया ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 172 रन बनाए और सेंट किट्सकी टीम 8 विकेट पर 162 रन ही बना पाई। मोहम्मद नबी को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
सेंट किट्स के कप्तान रयाड एमरिट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ। आंद्रे फ्लेचर और रहकीम कॉर्नवाल की जोड़ी ने धुआंधार शुरुआत की लेकिन तेजी से एक रन चुराने के प्रयास में रहकीम कॉर्नवाल रिटायर्ड हर्ट आउट हो गए। इसके बाद क्रीज पर आए मार्क दयाल ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर अपने इरादे जता दिए। फ्लेचर और दयाल ने धुंआधार बल्लेबाजी जारी रखी।
ये भी पढ़ें: आईपीएल में शतक बनाने के लिए मुझे बस एक और पारी की जरुरत है - क्रिस गेल
7 ओवर में 70 से ज्यादा रन सेंट लूसिया की टीम ने बना लिए थे। मार्क दयाल 3 छक्कों की मदद से 17 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए और आंद्रे फ्लेचर ने 33 गेंद पर 46 रन बनाए। नजीबुल्लाह जदराण ने 28 रन बनाए। एक समय सेंट लूसिया की टीम 200 के स्कोर की तरफ बढ़ रही थी लेकिन मध्यक्रम में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने की वजह से उन पर काफी दबाव आ गया। मोहम्मद नबी ने सीपीएल के और मैच में धुआंधार बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर नाबाद 35 रनों की पारी खेलकर टीम को 172 के स्कोर तक पहुंचाया।
सेंट किट्स की इस सीपीएल सीजन लगातार तीसरी हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स को क्रिस लिन और एविन लेविस की जोड़ी ने तेज शुरुआत दी लेकिन लिन 11 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हो गए। एविन लेविस ने 20 गेंद पर 29 रनों की पारी खेली। मध्यक्रम में दिनेश रामदीन ने 35 गेंद पर 46 रन बनाए। आखिर में शेल्डन कॉट्रेल ने 11 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन 10 रन से पीछे रह गए। सेंट किट्स की इस सीपीएल सीजन ये लगातार तीसरी हार है।
संक्षिप्त स्कोर
सेंट लूसिया ज्यूक्स : 172/6 (आंद्रे फ्लेचर 46, मोहम्मद नबी 35*, जॉन रस जागेसर 2/29)
सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स : 162/8 (दिनेश रामदीन 46, स्कॉट कुगेलिन 33/4)