सीपीएल 2020 - गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत गयाना की एक और जीत, प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंचे

Nitesh
Photo - CPLT20
Photo - CPLT20

सीपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सेंट लूसिया ज्यूक्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया की टीम 7 विकेट पर 109 रन ही बना पाई और गयाना ने इस लक्ष्य को 14वें ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शिमरोन हेटमायर को उनकी एक और अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस सीपीएल सीजन गयाना की 9 मैचों में 5वीं जीत है और सेंट लूसिया की 8 मैचों में तीसरी हार है।

गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान क्रिस ग्रीन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया जो बिल्कुल सही साबित हुआ। सिर्फ 26 रन तक 3 विकेट चटकाकर गयाना ने सेंट लूसिया की टीम को दबाव में ला दिया। 76 रन तक आधी से ज्यादा टीम पवेलियन में थी। टॉप ऑर्डर में रहकीम कॉर्नवाल ने सबसे ज्यादा 21 रन बनाए। इसके अलावा नजीबुल्लाह जादरण ने 19 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में जैवेल ग्लेन ने 22 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। गयाना के लिए नवीन उल हक और कीमो पॉल ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए गयाना की टीम कभी मुश्किल में दिखी ही नहीं। चंद्रपॉल हेमराज ने 26 और शिमरोन हेटमायर ने 36 गेंद पर नाबाद 56 रनों की पारी खेलकर 13.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें: 3 गेंदबाज जो इस आईपीएल सीजन हैट्रिक ले सकते हैं

सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल अपडेट

इस जीत के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में दूसरे पायदान पर आ गई है। वहीं सेंट लूसिया ज्यूक्स जो अभी तक दूसरे नंबर पर थी वो तीसरे पर आ गई है। हालांकि सेंट लूसिया सीपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।

संक्षिप्त स्कोर

सेंट लूसिया ज्यूक्स - 109/7 (जैवेल ग्लेन 23*, नवीन उल हक 2/24)

गयाना अमेजन वॉरियर्स - 110/3 (शिमरोन हेटमायार 56*, जैवेल ग्लेन 1/9)

ये भी पढ़ें: 2 दिग्गज गेंदबाज जो इस आईपीएल सीजन शतक लगा सकते हैं

Quick Links

Edited by Nitesh