सीपीएल 2020 के 13वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया ज्यूक्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट लूसिया ज्यूक्स की टीम ने 17.1 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाए। बारिश के कारण ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 9 ओवर में 72 रनों का टार्गेट मिला, जिसे उन्होंने 8 ही ओवर में 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। ट्रिनबागो की इस सीपीएल सीजन 4 मैचों में लगातार चौथी जीत है। प्रवीण ताम्बे ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से अपना डेब्यू किया और वो सीपीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने। अपने पहले मुकाबले में उन्होंने 1 विकेट लिया।First CPL wicket for Pravin Tambe! Historic moment for this Indian star! #CPL20 #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/XFoLyxBIrO— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020ट्रिनबागो के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि 42 रन पर ही 3 विकेट गंवाकर सेंट लूसिया की टीम मुश्किल में आ गई। आंद्रे फ्लेचर ने 10, रहकीम कॉर्नवाल ने 18 और मार्क दयाल ने 16 रन बनाए। नजीबुल्लाह जादरण ने 21 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली। आखिर में एक बार फिर मोहम्मद नबी ने 22 गेंद पर नाबाद 30 रनों की पारी खेलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया। ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए और वो टी20 क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। ड्वेन ब्रावो ने 459वें मैच में ये कारनामा किया। इसके अलावा सीपीएल में भी उनके 100 विकेट पूरे हुए।Great catch from Munro, Jimbo's gone, and on his home ground DJ BRAVO MAKES HISTORY!500 T20 wickets. 100 Hero CPL wickets. Leading the way for the rest of the world for almost 15 years. Congratulations @DJBravo47 on an epic achievement!#CPL20 #CricketPlayedLouder #SLZvTKR pic.twitter.com/diCUepOmWP— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो की टीम ने भी 34 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि कॉलिन मुनरो ने 8 गेंद पर 17, डैरेन ब्रावो ने 13 गेंद पर नाबाद 23 और टिम साइफर्ट ने नाबाद 15 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी।सीपीएल प्वॉइंट्स टेबल अपडेटसीपीएल प्वॉइंट्स टैली की अगर बात करें तो 4 मैचों में 4 जीत के साथ ट्रिनबागो पहले पायदान पर है। वहीं सेंट लूसिया ज्यूक्स 5 मैचों में 3 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है।संक्षिप्त स्कोरसेंट लूसिया ज्यूक्स : 111/6 (मोहम्मद नबी 30*, ड्वेन ब्रावो 2/7)ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : 72/4 (ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 23*, केसरिक विलियम्स 2/17)Superb win for @TKRiders #CPL20 #CricketPlayedLouder #SLZVTKR pic.twitter.com/hYIV4kj05p— CPL T20 (@CPL) August 26, 2020