सीपीएल 2020 के 9वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस ट्राइडेंट्स को 19 रनों से हरा दिया। ट्रिनबागो की इस सीपीएल सीजन ये लगातार तीसरी जीत है, वहीं बारबाडोस को अब 2 मैचों में हार मिल चुकी है। पहले खेलते हुए ट्रिनबागो ने 3 विकेट पर 185 रन बनाए को सीपीएल में इस ग्राउंड का सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में बारबाडोस की टीम अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद 6 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। कॉलिन मुनरो को उनकी जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रिनबागो को 22 के स्कोर पर ही लेंडल सिमंस के रूप में पहला झटका लग गया जिन्होंने 21 रन बनाए। सुनील नारेन 8 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि कॉलिन मुनरो एक छोर पर टिके रहे और 30 गेंद पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेली। वहीं डैरेन ब्रावो ने भी 36 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए।
ट्रिनबागो की पारी को गति कप्तान किरोन पोलार्ड ने प्रदान की। उन्होंने सिर्फ 17 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए। इसकी वजह से ट्रिनबागो की टीम ब्रायन लारा स्टेडियम में सीपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रही।
डिफेडिंड चैंपियन को मिली इस सीपीएल सीजन दूसरी हार
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस को जॉनसन चार्ल्स और शाई होप की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और 60 से ज्यादा रन बना दिए। हालांकि 68 के स्कोर पर जॉनसन चार्ल्स 33 गेंद पर 52 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 38 गेंद पर 36 रन बनाकर शाई होप भी पवेलियन लौट गए।
बारबाडोस का मिडिल ऑर्डर पूरी तरफ फ्लॉप रहा और 120 रन तक उन्होंने 5 विकेट गंवा दिए। यहां से कप्तान जेसन होल्डर और एश्ले नर्स ने पारी को संभाला जरुर लेकिन जीत नहीं दिला सके। कप्तान होल्डर 19 गेंद पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे और नर्स ने 12 बॉल पर 21 रन बनाए।
सीपीएल 2020, मैच नं.9: संक्षिप्त स्कोर
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स : 185/3 (कॉलिन मुनरो 50, किरोन पोलार्ड 41*, एश्ले नर्स 1/20)
बारबाडोस ट्राइडेंट्स : 166/6 (जॉनसन चार्ल्स 52, फवाद अहमद 1/14)