कोरोना वायरस के बीच पहली टी20 लीग का आगाज हो गया है। मंगलवार से वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग यानि सीपीएल की शुरुआत हुई। सीपीएल का पहला मुकाबला ब्रायन लारा स्डेयिम में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और गयाना अमेजन वॉरियर्स के बीच खेला, जिसमें ट्रिनबागो टीम ने जीत हासिल की। सीपीएल का पहला मैच बारिश की वजह से बाधित रहा और मैच 17-17 ओवरों का करना पड़ा। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 5 विकेट पर 144 रन बनाए, ट्रिनबागो की टीम ने इस लक्ष्य को 17वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 23 रन तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे। इसके बाद रॉस टेलर और शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। टेलर ने 21 गेंद पर 33 रन बनाए।It was a helluva knock from Hetty, & Naveen showed why everyone's so excited, but it was the Narine Show once again for @TKRiders - THEY BEAT @GYAmazonWarrior BY 4 WICKETS WITH TWO BALLS TO SPARE.What a game to kick off Hero CPL 2020!#CPL20 #CricketPlayedLouder #TKRvGAW pic.twitter.com/IdhxUN1hLS— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020निकोलस पूरन ने 16 गेंद पर 18 रन बनाए और कीमो पॉल 10 गेंद पर 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हालांकि हेटमायर एक छोर पर टिके रहे और 44 गेंद पर नाबाद 63 रनों की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। ट्रिनबागो की तरफ से सुनील नारेन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।सीपीएल के पहले मुकाबले में सुनील नारेन का जबरदस्त प्रदर्शनलक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो को 22 के स्कोर पर लेंडल सिमंस के रूप में पहला झटका लगा। हालांकि सुनील नारेन ने सिर्फ 28 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 50 रनों की पारी खेल टीम की जीत की नींव रख दी। इसके बाद कॉलिन मुनरो ने 7 गेंद पर 17 और डैरेन ब्रावो ने 27 गेंद पर 30 रनों की पारी खेलकर 16.4 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। सुनील नारेन को सीपीएल 2020 में के पहले मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।संक्षिप्त स्कोरगयाना अमेजन वॉरियर्स - 144/5 (शिमरोन हेटमायर 63*, रॉस टेलर 33, सुनीर नारेन 2/19 )ट्रिनबागो नाइट राइडर्स - 147/6 (सुनील नारेन 50, नवीन उल हक 2/21)HERO CPL 2020 - MATCH REPORT - MATCH 1https://t.co/aEKH4VHgDZ#CPL20 #CricketPlayedLouder #TKRvGAW pic.twitter.com/9xQYbePtmo— CPL T20 (@CPL) August 18, 2020