सीपीएल 2021 (CPL) के 20वें मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 45 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में गयाना अमेजन वॉरियर्स की टीम 17.2 ओवर में सिर्फ 140 रन पर सिमट गई।
गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की शुरूआत काफी अच्छी रही। काइल मेयर्स और जॉनसन चार्ल्स ने 4 ओवरों में ही 42 रनों की साझेदारी की। मेयर्स ने 20 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 36 और जॉनसन चार्ल्स ने 21 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली।
ग्लेन फिलिप्स और जेसन होल्डर की बेहतरीन पारी
मिडिल ऑर्डर में ग्लेन फिलिप्स और कप्तान जेसन होल्डर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। फिलिप्स ने 31 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की बदौलत 44 रन बनाए, जबकि कप्तान होल्डर ने 7 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली। बारबाडोस ने इन पारियों की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स को पहला झटका 6 रन के स्कोर पर लगा। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और 70 रन तक 5 विकेट गंवा दिए। मोहम्मद हफीज और ओडियन स्मिथ के अलावा और कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका।
हफीज ने 25 गेंद पर 5 चौके की मदद से 30 रन बनाए, वहीं ओडियन स्मिथ ने 29 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 43 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। वो आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। बारबाडोस की तरफ से रेमन रीफर ने 25 रन देकर 2 और नईम यंग ने 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया।