केनार लुईस ने जबरदस्त धुआंधार पारी खेल जमैका तलावाज को दिलाई जीत

केनार लुईस ने 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली
केनार लुईस ने 89 रनों की जबरदस्त पारी खेली

सीपीएल 2021 (CPL) के 10वें मुकाबले में जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) ने बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को छह विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए। जमैका तलावाज ने इस लक्ष्य को 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। केनार लुईस को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत काफी खराब रही और सिर्फ 30 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। कप्तान जेसन होल्डर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। शाई होप सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

पांचवे विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और आजम खान ने 71 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। ग्लेन फिलिप्स ने 29 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रन बनाए, वहीं आजम खान ने 30 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की बदौलत 50 रनों की पारी खेली। निचले क्रम में जोशुआ बिशप ने 8 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज की भी शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने भी 50 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। ऐसा लगा कि बारबाडोस की टीम कड़ी टक्कर देगी। हालांकि केनार लुईस और शामराह ब्रूक्स ने जबरदस्त बल्लेबाजी की बदौलत अपनी टीम को एकतरफा जीत दिला दी।

केनार लुईस ने 89 रनों की धुआंधार पारी खेली

केनार लुईस ने 53 गेंद पर 9 चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 89 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। वहीं शामराह ब्रूक्स ने 26 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और 17.4 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता