सीपीएल (CPL 2021) के दूसरे मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 21 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए, जवाब में बारबाडोस की टीम 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना पाई। शेरफेन रदरफोर्ड को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सेंट किट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज एविन लुईस 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद डेवोन थॉमस भी 19 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
ड्वेन ब्रावो और शेरफेन रदरफोर्ड के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल 9 गेंद पर 12 रन ही बना पाए और 39 रन तक सेंट किट्स ने 4 विकेट गंवा दिए। यहां से शेरफेन रदरफोर्ड और कप्तान ड्वेन ब्रावो ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 5वें विकेट के लिए 115 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। ये सीपीएल इतिहास में 5वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
ब्रावो ने 35 गेंद पर 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 47 रन बनाए और सीपीएल में अपने 1000 रन पूरे किए। जबकि रदरफोर्ड ने 43 गेंद पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से 53 रनों की पारी खेली। फैबियन एलेन 7 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बारबाडोस की तरफ से ओशेन थॉमस ने 3 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बारबाडोस के लिए केवल शाई होप और आजम खान ने ही बेहतरीन पारी खेली। बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। होप ने 38 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए। वहीं आजम खान ने 16 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाए। निचले क्रम में हेडन वॉल्श ने भी 9 गेंद पर नाबाद 16 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।