ड्वेन ब्रावो और राशिद खान समेत कई प्लेयर्स को किया गया रिलीज, जानिए पूरी लिस्ट

Nitesh
सीपीएल 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी
सीपीएल 2021 की शुरुआत 28 अगस्त से होगी

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 (CPL) का ड्रॉफ्ट 28 मई को होगा। इस इवेंट का लाइव प्रसारण यू-ट्यूब पर भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से किया जाएगा। इस सीजन का सीपीएल 28 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाएगा। पिछले सीजन ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने सभी मुकाबले जीतते हुए ट्रॉफी अपने नाम की थी।

Ad

सीपीएल के ड्रॉफ्ट से पहले सभी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हम आपको बताते हैं कि किन-किन प्लेयर को रिटेन किया गया है और किसे रिलीज किया गया है।

सीपीएल में रिलीज और रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट

सेंट लूसिया ज्यूक्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी - आंद्रे फ्लेचर, रोस्टन चेज, केसरिक विलियम्स, ओबेड मैकॉय, रहकीम कॉर्नवाल, मार्क दयाल और जावेल ग्लेन।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादराण, स्कॉट कुगेलीन, लेनिको बाउचर, कावेम हॉज, किमानी मेलियस, डैरेन सैमी, शेमार होल्डर, साद बिन जफर और जहीर खान।

गयाना अमेजन वॉरियर्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी - इमरान ताहिर, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, नवीन उल हक, चंद्रपॉल हेमराज, केविन सिनक्लेयर, एशमेड नेड, ओडीन स्मिथ, एंथोनी ब्राम्ब्ले और शोएब मलिक (डायरेक्ट साइनिंग)।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - क्रिस ग्रीन, रॉस टेलर, कीमो पॉल, किसूनदाथ मागरम, शेरफेन रदरफोर्ड और जसदीप सिंह।

बारबाडोस ट्राइडेंट्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी - जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइले मेयर्स, जोशुआ बिशप, हेडेन वॉल्श जूनियर, रेमन रीफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग और मोहम्मद आमिर (डायरेक्ट साइनिंग)।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - राशिद खान, मिचेल सैंटनर, कोरी एंडरसन, शामराह ब्रूक्स, एश्ले नर्स, जोनाथन कार्टर, कियोन हार्डिंग और शयान जहांगीर।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी - किरोन पोलार्ड, सुनील नारेन, कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो, लेंडल सिमंस, खैरी पियरे, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, दिनेश रामदीन, टियोन वेबस्टर, अकील हुसैन, जेडन सील्स और अली खान।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - प्रवीण ताम्बे, टिम साइफर्ट, फवाद अहमद, आमिर जांगू और ड्वेन ब्रावो।

जमैका तलावाज

रिटेन किए गए खिलाड़ी - आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, रोवमेन पॉवेल, चैडविक वाल्टन, फिडेल एडवर्ड्स, वी परमाल और रेयान प्रसाद।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - आसिफ अली, निकोलस किरटोन, जर्मेन ब्लैकवुड, क्रूमाह बोनर, रमाल लेविस, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस, संदीप लामिचाने, प्रेस्टन मैक्स्वीन और मुजीब उर रहमान।

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स

रिटेन किए गए खिलाड़ी - ड्वेन ब्रावो, एविन लेविस, फेबियन एलेन, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉट्रेल, रयाद एमरिट, जॉन रस जगेसर, डॉमिनिक ड्रेक्स और जोशुआ डी सिल्वा।

रिलीज किए गए खिलाड़ी - क्रिस लिन, किरोन पोलार्ड, निक केली, बेन डंक, जहमार हैमिल्टन, सोहेल तनवीर, इश सोढ़ी, अल्जारी जोसेफ, कॉलिन आर्चिबाल्ड और इमरान खान।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications