तमाम तैयारियों और खिलाड़ियों के आदान-प्रदान के बाद कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) टूर्नामेंट के आगाज का समय आ गया। 26 अगस्त से छह टीमों के साथ कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज हो जाएगा। पहले ही दिन दो मुकाबले रखे गए हैं। पहला मैच गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में बारबाडोस रॉयल्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की टीमें आमने-सामने होंगी।कोरोना चिंताओं के कारण पूरा टूर्नामेंट पिछले साल की तरह एक ही स्थान पर होगा। पिछले साल का टूर्नामेंट त्रिनिदाद और टोबैगो के दो स्टेडियमों में आयोजित किया गया था। इस बार मुकाबले सेंट किट्स में खेले जाएँगे। अन्य प्रोटोकॉल में कहा गया है कि स्टेडियम में केवल 50 फीसदी दर्शकों को रहने की अनुमति होगी, जबकि केवल पूरी तरह से टीकाकरण वाले दर्शकों को ही खेल देखने की अनुमति होगी।ट्रिनबागो नाइट राइडर्स, गयाना अमेज़न वॉरियर्स, बारबाडोस रॉयल्स, सेंट लूसिया किंग्स, सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स और जमैका तल्लावास लीग चरण में दो बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी और अंतिम गेम 15 सितंबर को होने वाला है। इसके बाद खिलाड़ियों के लिए नया असाइनमेंट आईपीएल होगा। सीपीएल से कई खिलाड़ी आईपीएल में भी खेलने के लिए आएँगे।Schedule for CPL 2021 released!The league commences on August 26 and ends on September 15!#CPL #CPL2021 pic.twitter.com/r5du1QrWbm— OneCricket (@OneCricketApp) July 14, 2021परिवर्तनों की बात करें, तो डैरेन सैमी ने एक खिलाड़ी के रूप में खेल को अलविदा कहा है और उनकी जगह फाफ डू प्लेसी को सेंट लूसिया किंग्स का कप्तान बनाया गया है। नाइटराइडर्स के ड्वेन ब्रावो अब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स में चले गए हैं। क्रिस गेल और एविन लुईस जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी ड्वेन ब्रावो के साथ ही होंगे।कुल छह टीमों के बीच हर दिन मजेदार मुकाबले देखे जाने की उम्मीद है। कैरेबियन प्रीमियर लीग को भी लोगों की तरफ से काफी प्यार मिलता है। यही कारण है कि आईपीएल टीमों के मालिकों ने वहां की टीमों में हिस्सेदारी खरीदी है।