सीपीएल 2021 (CPL) के 16वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) को 9 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 130 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में गयाना अमेजन ने इस लक्ष्य को चंद्रपॉल हेमराज (Chandrapaul Hemraj) के धुआंधार शतक की बदौलत 15वें ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। चंद्रपॉल हेमराज को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
इससे पहले बारबाडोस रॉयल्स के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सिर्फ 28 रन तक टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंद पर 23 रन बनाए और शाई होप ने 20 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।
मिडिल ऑर्डर में स्मित पटेल अपना खाता भी नहीं खोल सके, वहीं ग्लेन फिलिप्स सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद रेमन रीफर और आजम खान ने पारी को संभाला। रीफर ने 22 गेंद पर 22 और आजम खान ने 26 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली और टीम को 130 के स्कोर तक पहुंचाया। गयाना की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 ओवरों में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
चंद्रपॉल हेमराज ने 56 गेंद पर 14 चौके और 5 छक्के की बदौलत 105 रनों की नाबाद पारी खेली
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत काफी शानदार रही। ब्रैंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.2 ओवर में ही 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी करके मैच एकतरफा बना दिया। इस दौरान ब्रैंडन किंग ने 17 गेंद पर सिर्फ 19 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ चंद्रपॉल हेमराज ने 56 गेंद पर 14 चौके और 5 ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 105 रनों की नाबाद पारी खेली। गयाना ने 14.2 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और एक बड़ी जीत हासिल की।