सीपीएल (CPL) के 29वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जमैका तलावाज (Jamaica Tallawahs) को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बारिश की वजह से मैच 18-18 ओवरों का कर दिया गया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने सात विकेट खोकर 142 रन बनाए, जवाब में जमैका तलावाज 17.1 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। इसके साथ ही गयाना की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 17 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग आठ गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। चंद्रपॉल हेमराज भी 20 गेंद पर 21 रन ही बना सके।
मिडिल ऑर्डर में दिग्गज बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर और शोएब मलिक बिना खाता खोले आउट हो गए और 53 रन तक गयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपने पांच विकेट गंवा दिए। कप्तान निकोलस पूरन भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए और स्कोर 12वें ओवर में 75/7 हो गया।
रोमारियो शेफर्ड ने खेली 72 रनों की धुआंधार पारी
ऐसा लगा कि गयाना की पारी जल्द ही सिमट जाएगी लेकिन निचले क्रम में रोमारियो शेफर्ड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 31 गेंद पर सात चौके और छह ताबड़तोड़ छक्के की बदौलत 72 रनों की धुआंधार नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को 142 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। जमैका की तरफ से इमाद वसीम ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमैका तलावाज के भी टॉप ऑर्डर के सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। यही वजह रही कि 89 रन तक 9 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। आंद्रे रसेल ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए। क्रिस ग्रीन ने 20 गेंद पर 31 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। गयाना की तरफ से ओडियन स्मिथ और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट लिए। शेफर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।