सीपीएल 2021 (CPL) के 22वें मुकाबले में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) को 17 रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए, जवाब में सेंट लूसिया किंग्स 6 विकेट खोकर 134 रन ही बना सकी। ब्रैंडन किंग ने 77 रनों की जबरदस्त धुआंधार पारी खेली।
गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और 17 रन तक 3 विकेट गिर गए। चंद्रपॉल हेमराज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके अलावा शोएब मलिक और शिमरोन हेटमायर भी सिर्फ 1-1 रन बना सके।
ब्रैंडन किंग ने 57 गेंद पर ताबड़तोड़ 77 रन बनाए
हालांकि एक छोर पर सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग टिके रहे। 52 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद उन्होंने कप्तान निकोलस पूरन के साथ मिलकर 51 रनों की साझेदारी की। ब्रैंडन किंग ने 57 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से ताबड़तोड़ 77 रन बनाए। वहीं निकोलस पूरन ने 21 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। ओडियन स्मिथ 14 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे। सेंट लूसिया की तरफ से वहाब रियाज ने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स को पहला झटका 29 के स्कोर पर कप्तान फाफ डू प्लेसी के रूप में लगा। उन्होंने 17 गेंद पर 19 रन बनाए। समित पटेल सिर्फ 9 रन ही बना सके। 43 रन पर 3 विकेट गिरने के बाद रोस्टन चेज और टिम डेविड ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने 75 रनों की साझेदारी की।
रोस्टन चेज ने 33 गेंद पर 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 42 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम 134 रन ही बना सकी और उन्हें 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा। गयाना की तरफ से गुडाकेश मोटी ने 4 ओवरों में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 12 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।