सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियटस (St Kitts and Nevis Patriots) ने सीपीएल 2021 (CPL) के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट किट्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को सात विकेट से हराया। पहले खेलते हुए गयाना ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जवाब में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में ही तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। एविन लुईस को उनकी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के कप्तान ड्वेन ब्रावो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरूआत अच्छी रही और ब्रैंडन किंग और चंद्रपॉल हेमराज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की। दोनों ही खिलाड़ियों ने 27-27 रन बनाए।
अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक एक बार फिर फ्लॉप रहे। मिडिल ऑर्डर में कप्तान निकोलस पूरन ने 14 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली, वहीं शिमरोन हेटमायर ने 20 गेंद पर दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 45 रन बनाए। यही वजह रही कि टीम 178 का स्कोर बनाने में कामयाब रही।
क्रिस गेल ने दिलाई टीम को विस्फोटक शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को क्रिस गेल और एविन लुईस की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 76 रन जोड़े। इस दौरान गेल काफी आक्रामक मूड में दिखे और 27 गेंद पर पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रनों की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद कप्तान ड्वेन ब्रावो और एविन लुईस ने दूसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। एविन लुईस 39 गेंद पर तीन चौके और आठ छक्के की मदद से 77 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं ड्वेन ब्रावो ने 31 गेंद पर 34 रन बनाए। फाइनल में अब सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स का सामना सेंट लूसिया किंग्स से होगा।