सीपीएल 2021 (CPL) के 5वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स (St Kitts and Nevis Patriots) ने गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 8 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने इस लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। डेवोन थॉमस को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
गयाना अमेजन वॉरियर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 19 रन तक दो खिलाड़ी आउट हो गए। ब्रैंडन किंग ने 10 गेंद पर 11 रन बनाए और ओडियन स्मिथ अपना खाता भी नहीं खोल पाए। मिडिल ऑर्डर में भी शोएब मलिक और शिमरोन हेटमायर जैसे दिग्गज बल्लेबाज फ्लॉप रहे। 12वें ओवर में 75 रन तक आधी टीम पवेलियन में थी।
इसके बाद निचले क्रम मे कप्तान निकोलस पूरन और मोहम्मद हफीज ने पारी को संभाला। हफीज ने 31 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 38 रनों की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने 10 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। सेंट किट्स की तरफ से डॉमिनिक ड्रेक्स ने 3 विकेट चटकाए।
एविन लुईस और डेवोन थॉमस के बीच हुई शतकीय साझेदारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स की शुरूआत काफी जबरदस्त रही। एविन लुईस और डेवोन थॉमस की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 113 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। गयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ये सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।
इस दौरान एविन लुईस ने 39 गेंद पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 62 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं डेवोन थॉमस ने 54 गेंद पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए। इस जबरदस्त साझेदारी की बदौलत सेंट किट्स ने 18.5 ओवर में ही आसानी से जीत हासिल कर लिया।