कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी सीपीएल (CPL 2021) के नए सीजन का आगाज हो गया है। पहला मुकाबला सेंट किट्स में गयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए, जवाब में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 9 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई और उन्हें 9 रन से हार का सामना करना पड़ा। ओडियन स्मिथ को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गयाना अमेजन वॉरियर्स ने अपना पहला विकेट 23 के स्कोर पर ही गंवा दिया। चंद्रपॉल हेमराज 9 गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद ब्रैंडन किंग भी 9 रन बनाकर आउट हो गए।शिमरोन हेटमायर ने बेहतरीन अर्धशतक लगायामिडिल ऑर्डर में ओडियन स्मिथ और शिमरोन हेटमायर ने पारी को संभाला। स्मिथ ने 15 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 24 रन बनाए। जबकि शिमरोन हेटमायर ने 41 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की बदौलत 54 रनों की पारी खेली। कप्तान निकोलस पूरन ने 10 गेंद पर 12 रन बनाए। ट्रिनबागो की तरफ से सुनील नारेन और अकील हुसैन ने 2-2 विकेट लिए।HETFFFYYAAAHHH! #CPL21 #GAWvTKR #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/v12OwTp6gW— CPL T20 (@CPL) August 26, 2021लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही और 14 रन के स्कोर पर ही टीम को पहला झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस 5 रन बनाकर आउट हो गए। सुनील नारेन ने 17 गेंद पर 20 रन बनाए और कॉलिन मुनरो ने 7 गेंद पर 13 रनों की पारी खेली।मिडिल ऑर्डर में टिम साइफर्ट और दिनेश रामदीन ने अच्छी पारी खेली। साइफर्ट ने 29 गेंद पर 23 रन बनाए और दिनेश रामदीन ने 25 गेंद पर 28 रन बनाए। हालांकि इसके बाद बावजूद ट्रिनबागो ने 90 रन तक 7 विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में अकील हुसैन ने 12 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन 9 रन से पीछे रह गए। गयाना की तरफ से रोमारियो शेफर्ड ने 3 और इमरान ताहिर और ओडियन स्मिथ ने 2-2 विकेट लिए।It’s all over at Warner Park and the @DigicelGuyana have won by 9 runs. #CPL21 #GAWvTKR #CricketPlayedLouder pic.twitter.com/DeLOKiLbW2— CPL T20 (@CPL) August 26, 2021